250+ Best Khushi shayari in Hindi | ख़ुशी शायरी ईन हिंदी

Khushi ki shayari

जीवन आइना-सा है !!
आप मुस्कुराओगे !!
तो ये भी मुस्कुराएगा !!

क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी !!
हम तो खुद अपनी खुशिया !!
दुसरो पर लुटाकर जीते है !!

ज़िन्दगी में खुश रहना है !!
तो दूसरों की बातों का !!
बुरा मानना छोड़ दो !!

Khushi shayari in Hindi

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूटजाया करते है !!
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर !!
रूठ जाया करते है !!

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी !!
तुझे ही देखने की चाहत रहती है !!

जो नशा उसकी आँखो में हैं !!
वो किसी और की बाहों में कहां !!

Khushi shayari in Hindi

अगर मुझे समझना चाहते हो !!
तो बस अपना समझो !!

तु एक मौका तो दे !!
हम तेरे सपने पे भी आ जायेंगे !!

सिर्फ इंतज़ार करना छोड़ दिया हैं उसका !!
याद तो आज भी उतना ही आती हैं वो !!

राज़ करता होगा पैसा दुनिया पर !!
मगर !! प्यार तो आशिक़ ही करते हैं !!

इसे भी पढें :-

  1. Best Attitude status for girls in hindi 
  2. Best Aaj ka suvichar in hindi images

Leave a Comment