Hanuman quotes in english
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
रामजी के चरणों में ध्यान होता है
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
जिनको श्रीराम का वरदान है
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो हनुमान है
“जय हनुमान – जय श्रीराम”
हैप्पी हनुमान जन्मोत्सव
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाएं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं..
Jai Hanuman quotes in hindi
प्रभु मुझ पर दया करना मैं तो आया हूँ
शरण तिहारी तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी भीड़ पड़ी तेरे
भक्तों पर बजरंगी सुन लो अर्ज़ अब तो दाता
मेरी हे महावीर अब तो दर्शन दे दो पूरी कर दो
तुम कामना मेरी. बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.
बजरंग जिनका नाम है। सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे
इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान !!
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान !!
Jai Hanuman quotes in hindi
हनुमान हैं नाम महान हनुमान करे बेड़ा पार !!
जो जपता हैं नाम हनुमान होते सब दिन एक समान !!
बजरंग जिनका नाम हैं सत्संग जिनका काम हैं !!
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं !!
जिनके मन में हैं श्री राम जिनके तन में हैं श्री राम !!
जग में सबसे हैं वो बलवान ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान !!
इसे भी पढ़ें :-