Hanuman quotation
भूत-पिशाच निकट नही आवै,
महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा.
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का.
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है,
उसके सभी दुखों और कष्टों का नाश होता है।
Jai Hanuman quotes in hindi
जो भजे हनुमान का नाम, उसके बने बिगड़े काम।”
सुबह शाम आठो याम यही नाम लिए जा
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
Jai Hanuman quotes in hindi
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे..
नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा..
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई!
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपि तिहु लोक उजागर
अंजनी पुत्र अतुलित बल धामा
अंजनी पुत्र पवन सूत नामा
जय श्रीराम जय वीर हनुमान!
Jai Hanuman quotes in hindi
जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है
संकट मोचन वो वीर हनुमान है
जय श्रीराम जय हनुमान..
हनुमान जयंती की बधाई!
Jai Hanuman quotes in hindi
हनुमानजी राम को है सबसे प्यारे..
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे..
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया..
जय अंजनी के लाल के जन्म दिवस की
ढेर सारी बधाई हो !
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की..