Hanuman jayanti quotes in hindi
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
सवेरे सवेरे ले मां अंजनी के लाल का नाम और सिद्ध करें,
आपके बिगड़े हुए काम “जय श्री राम”
भूत प्रेत कभी निकट नहीं आ वे,
जब बजरंगबली का नाम सुनावे नासे रोग हरे सब पीरा
जब निरंतर हनुमत वीरा जय हो बजरंग बली की ..
Jai Hanuman quotes in hindi
महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो
आपसे नजरे मिलाते है,
तो कैसे मिलाए जब आप सूर्य को ही निकल गए थे
महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं भूतकाल
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है.
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.
Jai Hanuman quotes in hindi
चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान।
हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान।
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.