Hanuman ji quotes in hindi
हे हनुमान ! आप हो सबसे बेमिसाल !!
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल !!
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल !!
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल !!
जानते है सभी राम सेवक हूँ !!
नाम मेरा हनुमान है,बैर करे जो मेरे प्रभु से !!
मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है !!
जिनके नाम से जल में पत्थर तैरे !!
तू भी तर जाये, रे बन्दे कहा तेरा ध्यान है !
हनुमान है नाम महान.. हनुमान करे बेडा पार !!
जो लेता है नाम बजरंग बलि का !!
सब दिन होते है उसके एक सामान !!
जय वीर बजरंगी !!
Jai Hanuman quotes in hindi
मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेरा पार !!
तुम हो दुःख-हर्ता कहता ये सारा संसार !!
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये !!
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये !!
जिनके सीने में श्री राम है !!
जिनके चरणों में धाम है !!
जिनके लिए सब कुछ दान है !!
अंजनी पुत्र वो हनुमान है !!
जिनको श्रीराम का वरदान है !!
गदा धारी जिनकी शान है !!
बजरंगी जिनकी पहचान है !!
संकट मोचन वो हनुमान है !!
Jai Hanuman quotes in hindi
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में !!
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में !!
सीने में अपने राम को छुपा रखा है !!
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है !!
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार तुम !!
हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार !!
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये !!
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये !!
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना कहते हैं !!
सब लोग इनको श्री राम का दीवाना !!
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का !!
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का !!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी !!
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी !!
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो !!
पूरी कर दो तुम कामना मेरी !!
इसे भी पढ़ें :-