Powerful hanuman ji quotes
शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं !!
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं !!
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने !!
जब देखा उसने महावीर के दीवाने आए हैं !!
जय श्री राम जय हनुमान !!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी !!
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी !!
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो !!
पूरी कर दो तुम कामना मेरी !!
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन !!
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन !!
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं !!
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं !!
Jai Hanuman quotes in hindi
चिंगारियों को हवा देकर !!
हम दामन नहीं जलाते !!
हमारे मजबूत इरादे ही !!
जिहादियों में आग लगा देते हैं !!
जयश्रीराम !!
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना !!
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना !!
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है !!
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम हैं !!
कितने महान रहे होंगे वो वानर !!
जिन्होंने मिल कर राम सेतु बना दिया !!
हम सौ करोड़ हो कर भी !!
एक राम मंदिर नही बना पा रहे !!
Jai Hanuman quotes in hindi
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर !!
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर !!
राम दूर अतुलित बल धामा !!
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम !!
देते सुख करते सब भक्ति का भला !!
राम-राम हरपाल वो करते जाप है !!
सकल सृष्टि की करता प्रभु आप है !!
जय वीर हनुमान जय श्री राम !!
बजरंगबली लिफ्ट चाहिये !!
श्री राम के पैरों में और जब भी कष्ट हो !!
तब आए श्री राम के चरणों में दिल में !!
अपने राम को छुपा के रखा है और मैंने भी !!
अपना जीवन महावीर को दे रखा हूं !!
जिनके सीने में श्री राम है !!
जिनके चरणों में धाम है !!
जिनके लिए सब कुछ दान है !!
अंजनी पुत्र वो हनुमान है !!