331+ Best Heart touching status in Hindi | दिल को छू लेने वाला स्टेटस-Couplesquotes

Two line heart touching shayari

हर बात पे ताना !!हर बात पे गुस्सा !!
क्यों साफ़ नहीं कहते की महोब्बत नहीं रही !!

मुझे भी सीखा दो ना भूल जाने के तरीके !!
मैं थक गया हूँ तुम्हें याद करते करते !!

बहुत याद आते हो तुम !!
दुआ करो की मेरी यादाश्त चली जाए !!

जिन्हें दिल और जान से चाहा जाए !!
वो अक्सर किसी और की किस्मत में हुआ करते है !!

Heart touching status in Hindi

जब किया प्यार तो जाना प्यार क्या होता है !!
कभी खुसी कभी गम,और जुदाई सजा सी होती है !!

कितना आदि हो गया था वो सख्स तुम्हारा !!
तुम्हारे बगैर जियेगा कैसे ये सोचकर मर गया !!

कोई तो पूरी कर रहा है कमी मेरी !!
तभी तो तुम्हें मेरी याद नहीं आती !!

वक़्त लेता है करवटें पता नहीं कैसी कैसी !!
उम्र तो इतनी नहीं थी जितने सबक सीख लिए !!

Heart touching status in Hindi

बहुत तकलीफ देते है वो जख्म !!
जो बिना कसूर के मिलें हो !!

गुज़र गया आज का दिन भी यूं ही बेवजह !!
ना मुझे फुर्सत मिली न तुझे ख्याल आया !!

जिंदगी में प्यार का मतलब वही समझ सकता हैं !!
जिसका प्यार अधूरा रह गया हो

अगर दूरियों से तुम्हारी मुस्कराहट लौट आये !!
तो तुम्हें हक़ है हमसे दूर जाने का !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Khushi shayari in Hindi
  2. Best Sharabi shayari in Hindi

Leave a Comment