Heart touching shayari in hindi
न जाने कितनी अनकही बाते साथ ले जाएगे !!
लोग झूठ कहते है की !!
खाली हाथ आये थे खाली हाथ जायेंग !!
असल मोहब्बत तो वो पहली मोहब्बत थी !!
इसके बाद हर शक्स में सिर्फ उसी को ढूढना है !!
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है !!
जब वो मुस्कुरा के पूछती है ,नाराज हो क्या !!
वो खुस है इतनी कि अब जी नही करता कि !!
उ्स्से पूछू कि हमारी याद आती है या नही !!
Heart touching status in Hindi
न समझ पाया मैं तो इस बेरहम दुनिया की बातें !!
मुझे तो मतलब से भरे रिश्तों ने !!बेज़ार बना दिय !!
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर !!
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में !!
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी !!
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गय !!
ना चाहा था कभी कुछ ,तुम्हें चाहने से पहले !!
तुम मिल जो गए ,खवाइशें पूरी हो गई !!
Heart touching status in Hindi
इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना ;
सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं !!
अजीब दस्तूर है,मोहब्बत का !!
रूठ कोई जाता है,टूट कोई जाता हैं !!
इंतजार तो बस उस दिन का है !!
जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा !!
तुम मौत भी बन जाओ तो तुम्हारी क़सम !!
हम फिर भी तुमसे मिलने की दुआ करेंगे !!
इसे भी पढ़ें :-