Heart touching life quotes in hindi
नफरत करते हो ना मुझसे तो इस कदर करना !!
की मैं इस दुनिया से जाऊं !!
और तुम्हारी जुबां पे लफ़ज़-ए-शुक्र हो !!
कुछ तो बात है चाहत में !!
नहीं तो लाश के लिए कोई !!
ताजमहल क्यों बनबाता !!
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गईं है !!
जिस दिन मेरी आँख ना खुली !!
तुझे नींद से नफरत हो जाएगी !!
Heart touching status in Hindi
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो !!
की वो तुम्हें मिले या ना मिले !!
मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम या आओ !!
कभी कभी मेरी आँखें यूं ही रो पड़ती है !!
मैं इन्हें कैसे समझाऊं की !!
कोई सख्स चाहने से अपना नहीं होता !!
कितने मज़बूर है हम प्यार के हाथों !!
ना तुझे पाने की औकात !!
ना तुझे भूल जाने का होंसला !!
Heart touching status in Hindi
इस कदर अकेले हो गए है हम !!
आजकल कोई सताता भी नहीं !!
और मनाता भी नहीं !!
मुझे मुर्दा समझ कर रो लेना !!
अगर मैं अब जिन्दा हूँ भी !!
तो तुम्हारे लिए नहीं !!
रुला कर उसने मुझे कहा की अब मुस्कुराओ !!
मैं हंस पड़ी क्योकि सबाल हंसी का नहीं था !!
उसकी ख़ुशी का था !!
कुछ लोग सिखाते है मुझे महोब्बत के कायदे कानून !!
नहीं जानते वो हम इस गुनाह में हम सज़ा-ए-मौत !!
के मुजरिम है !!
इसे भी पढ़ें :-