Romantic heart touching love shayari
किसी को भूलना ज्यादा मुश्किल है !!
किसी को प्यार करने से !!
हर रोज़ किसी किसी की शिकायत की नहीं जाती !!
जिस से मुहब्बत हो उसकी बुराई की नहीं जाती !!
वो वही ढूँढती रहती है मुझमे !!
जिन लकीरों को मैं मानता नहीं !!
कड़ी धूप में बरसात देदू !!
तू दरिया खोद तुझे नाव देदू !!
Heart touching status in Hindi
उसके रहते मेरा ये हाल था की !!
उसके जाने का कोई मलाल न हुआ !!
छोटी छोटी बात पर घबराते क्यों हो !!
अगर सब जानते हो तो पूछते क्यों हो !!
हम उनके नाम पर किस्से और कहानियां हजार लिखते है !!
जब भी उन्हें देखते है फिर अपनी ज़िंदगी उनके नाम लिखते है !!
Heart touching status in Hindi
सब कहते है मैं बहुत अच्छा हूँ !!
पर ये बात कुछ लोगों को अच्छा ना लगा !!
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है !!
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था !!
इसे भी पढ़ें :-
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Heart touching status in Hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Heart touching status in Hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे.