331+ Best Heart touching status in Hindi | दिल को छू लेने वाला स्टेटस-Couplesquotes

Couple quotes in hindi

बिछड़कर भी क्या लौटेगी वो !!
जो साथ रहकर भी मेरी नहीं थी !!

मोहब्बत में उस शख्स से हारे हैं !!
जो कहता था कि हम सिर्फ तुम्हारे हैं !!

कहीं ऐसा ना हो जब तक उन्हें एहसास हो !!
वक़त मुझे उनसे बहुत दूर ले जा चुका हो !!

हम ना रहे तो पछताओगे बहुत !!
लौट कर आना आदत नहीं हमारी !!

Heart touching status in Hindi

मुझे छोड़ कर अगर बो खुश हैं तो शिकायत कैसी !!
अब मैं उसे खुश भी ना देख सकूँ तो महोब्बत कैसी !!

वो बेतुकी बातें करते थे और मैं !!
हर बार उसे Serious !!
लेकर उन्हे खुश करता रहता था !!

Heart touching status in Hindi

बहुत दिल दुखाया है मैने अपना !!
अब आईने कि तलाश में हूँ खुद से माफ़ी मांगने के लिए !!

मुझे याद करोगे गर मैं खो गया कहीं !!
तो उस याद में तन्हा रह जाओगे तुम !!

बहुत दर्द मैंने पी लिया उसे जुदा होते !!
वक्त उनकी सलामती के लिए !!

किसी एक का नहीं कितनों का हुआ मैं !!
बिकता रहा सरेआम मोहब्बत के नाम पर !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Yoga day quotes in hindi
  2. Best One sided love shayari in Hindi

Leave a Comment