Emotional heart touching love quotes in hindi
जखम बहुत है पर फिर भी मेरा होंसला तो देख !!
तू हंस दिया तो मैं भी तेरे साथ हंस दिया !!
जुदा तो एकदिन साँसे भी हो जाती है !!
तो शिकायत सिर्फ महोब्बत से ही क्यों !!
जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए !!
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है !!
करीब सिर्फ उसके रहो !!
जो आपसे दूर ना रह सके !!
Heart touching status in Hindi
मोहब्बत में उस शख्स से हारे हैं !!
जो कहता था कि हम सिर्फ तुम्हारे हैं !!
जिंदगी में एक चीज कभी Delete नहीं होती !!
और वो होती है किसी की याद !!
इस दो पल की जिंदगी में !!
हज़ार बार मर चुके हैं हम !!
उस इंसान से दूर हो जाओ !!
जिसको आपके होते हुए भी किसी और की जरूरत हो !!
Heart touching status in Hindi
जिंदगी का सच बस इतना सा है !!
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!
बहुत हँसने वाले लोग अक्सर !!
अपने लिए दुआ में मौत माँगते हैं !!
रंगों में वो रंग कहाँ !!
जैसे रंग लोग बदलते हैं !!
बहुत खूबसुरत है न ये वहम मेरा !!
कि तुम जहाँ भी हो सिर्फ मेरे हो !!
इसे भी पढ़ें :-