Happy hartalika teej wishes in hindi
तीज व्रत में गला जितना सूखता है!
हृदय प्रेम रुपी पानी से उतना ही भरता है!
पत्नी अपने पति से प्रेम का
इजहार कर नही पाती है!
मगर पति की लम्बी उम्र के लिए
पूरा दिन बिना पानी पिए रह जाती है!
सावन की घटा बीत गई!
अब भादों की है बारी!
आओ बाँहों गीत गाओ
और करो तीज की तैयारी
Happy Teej quotes in hindi
तीज का व्रत है! पावन पवित्र प्यार का!
हृदय की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का!
तीज का त्यौहार,
बुला रही है आपको,
खुशियों की बहार,
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
मेहंदी से सजे हाथ,
सुहागनों की खनकती,
चूड़ियों और घेवर की मिठास, ये है
हरियाली तीज का त्योहार…
Happy Teej quotes in hindi
चंदन की खुशबू, बारिश की फुहार,
आप सभी को बहुत शुभ हो
हरियाली तीज का ये त्योहार
फूलों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलों में सब के प्यार है,
Happy Teej quotes in hindi
विष्णु जी की कृपा होगी,
मिलेगा उनका आशीर्वाद,
जब मनायेंगे मिलकर तीज,
मिल जाए खुशियों की सौगात!
तीज है उमंगो का त्यौहार,
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्यौहार!
इसे भी पढ़ें : –