Hartalika teej status
तीज का त्यौहार है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागो मै बारिश की फुवार
दिल से आप सब को मुबारक हो तीज का एव त्यौहार
हरियाली तीज है उमंग भरा त्यौहार
बरसे अंगना मेरे बारिश की फुहार
दिल से हमारी तरफ से हो आपको
मुबारक ये हरा-भरा तीज का त्यौहार
सावन का महिना है पवन का शोर
रिम-झिम बरसे बादलकी घटा घनघोर
जिया मेरा ऐसे झूमे होकर मतवाला
जैसे मदमस्त मन में नाचे मोर
Happy Teej quotes in hindi
मदहोश कर देती है हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब झुलु मैं सखियों के साथ
व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
हरियाली तीज का त्यौहार है
गुंजियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े है झूले
दिलो में सबके प्यार है
हरियाली तीज की हार्दिक मुबारकबाद
Happy Teej quotes in hindi
पेड़ों पर झूले सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार
हल्की-हल्की फुहार है,
यह सावन की बहार है
संग यारो के झूलें, आओ
आज तीज का त्यौहार है।
Happy Teej quotes in hindi
आया रे आया हरियाली तीज का त्योहार
संग लाया अपने खुशियां और ढेर सारा प्यार।
हरियाली तीज की मुबारक आपको
तीज है उमंग का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आपको हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्यौहार।
से दें हरियाली तीज की शुभकामनाएं
इसे भी पढ़ें : –