151+ Best Happy Teej quotes in hindi | तीज कोट्स ईन हिंदी-Couplesquotes

Hariyali teej quotes in hindi

मेरा मन झूम-झूम नाचे गाये तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे संग में मनाएंगे हरतालिका तीज.
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

आज आया तीज का त्यौहार
सखी सहेली हो जाओ तैयार
हाथों में रचा के पिया के नाम की मेहंदी
कर लो सोलह श्रृंगार.

मां पार्वती आपको सुख, शांति और समृद्धि दें
ख़ुशियां अपार, सेहत और धन का वरदान दें
आप पर हो शिव जी की विशेष कृपा
जीवन से दूर हो दुख और दरिद्रता
हरतालिका तीज की हार्दिक बधाई

Happy Teej quotes in hindi

तीज का त्यौहार आपकी जीवन में ख़ुशियां लेकर आए
जीवनसाथी संग, बच्चों के लिए भी सेहत का वरदान लाए
आपको और आपके पूरे परिवार को
हरतालिका तीज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार

मेहंदी से सजे हाथ
नव-विवाहितों की खनकती
चूड़ियों और घेवर की मिठास
हरियाली तीज की मुबारकबाद

Happy Teej quotes in hindi

आया तीज का त्यौहार, सखियां हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथो में रचा के, कर लो सोलह श्रृंगार

रिमझिम फुहारों की बरखा लाई, सावन की हरियाली
भादो लाया तीज त्यौहार, बढ़ी सुहागन की खुशहाली
लाल चुनर होंठो की लाली, हांथो में रची हैं मेहंदी लाल
लाल जोड़े में बंधी सुहागन, माथे पे सजे है बिंदी लाल

Happy Teej quotes in hindi

फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्योहार

आया रे आया
हरियाली तीज का त्योहार है आया
संग में खुशियां और ढेर सारा प्यार है लाया

इसे भी पढ़ें : –

  1. Best Joker quotes in Hindi
  2. Best Heart touching status in Hindi 

Leave a Comment