Hariyali teej shayari in hindi
स्त्री के प्रेम और त्याग का मूल्य
पुरूष कभी नही चूका सकते है.
हैप्पी तीज
तीज व्रत में गला जितना सूखता है,
हृदय प्रेम रुपी पानी से उतना ही भरता है.
तीज का त्यौहार है, वादियों में बहार है
हाथों में मेहँदी और दिलो में प्यार है.
हैप्पी तीज
Happy Teej quotes in hindi
पत्नी अपने पति से प्रेम का
इजहार कर नही पाती है,
मगर पति की लम्बी उम्र के लिए
पूरा दिन बिना पानी पिए रह जाती है.
सावन की घटा बीत गई,
अब भादों की है बारी,
आओ बाँहों गीत गाओ
और करो तीज की तैयारी.
हैप्पी तीज
ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे,
आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि हो.
हैप्पी तीज
Happy Teej quotes in hindi
तीज का व्रत है, पावन पवित्र प्यार का,
हृदय की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का.
मेरे दिल से तेरा प्रेम कभी नही मिटेगा,
तू चाहे जितना दूर रहे ये कभी नही घटेगा.
हम दोनों के प्रेम का बंधन ना टूटे,
तीज का व्रत रहती हूँ ताकि इस जन्म में साथ ना झूटे.
हैप्पी तीज
मेहनत करने से इंसान को फल मिलता है,
त्याग करने से से प्रेम को बल मिलता है.
इसे भी पढ़ें : –