Teej shayari in hindi
आपको और आपके परिवार को
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं.
तीज पर शायरी
तीज व्रत रखती हूँ,
सजती हूँ पिया के लिए,
आज पिया साथ रहे मेरे
और क्या चाहिए जिन्दगी के लिए.
हैप्पी तीज
सूखे हृदय में फूल खिला दे,
तीज का व्रत बिछड़े दिलों को मिला दे.
Happy Teej quotes in hindi
अपने हाथों पर मैंने मेहँदी रचाई है,
तेरे सूरत को अपने दिल में बसाई है.
तू जब आता है तो लगता है जैसे खुशियाँ
खुद चलाकर मेरे दरवाजे पर आई है.
कठोर तीज का व्रत रखती हूँ
हृदय लगाकर करती हूँ पूजा,
पिया को हर जन्म में मैं मिलू,
और मिले न कोई दूजा.
हैप्पी तीज
तेरे प्रेम में डूब जाऊं मैं इस कदर,
जहाँ भी मैं देखूँ तू ही तू आये नजर.
हैप्पी तीज
Happy Teej quotes in hindi
बारिश की बूँदे इस सावन में
फैलायें चारो ओर हरियाली,
हरतालिका तीज का त्यौहार ले जाये
हरके आपकी सारी परेशानी.
सावन के बाद भादो आता है,
हृदय में प्रेम को बढ़ाता है,
संग अपने खुशियाँ और
तीज का त्यौहार लाता है.
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
सज-संवर कर हो जाओ तैयार,
खुशियों को है आपका इन्तजार,
स्त्री के दिल में है समन्दर भर कर प्यार
मुबारक हो आपको यह तीज का त्यौहार.
हैप्पी तीज
प्रेम, त्याग, व्रत और साधना का मार्ग ही जीवन
के महत्व को बढ़ता है और आनन्द देता है.
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
इसे भी पढ़ें : –