Dhoka shayari in hindi :- धोखा, यह शब्द हमें तुरंत एक असहमति और विश्वासघात की याद दिलाता है। यह एक ऐसा अहसास है जिसे हर कोई कभी-न कभी अपने जीवन में महसूस करता है। धोखा हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और यह व्यक्तिगत और सामाजिक रूप से हमारे जीवन को प्रभावित करता है।
इस लिए हम इस पोस्ट में आपके लिए एक से एक बेहतर Dhoka shayari hindi, Dhoka shayari hindi, Dhoka quotes hindi, धोखा शायरी हिंदी, Dhoka status in hindi, Dhokebaaz Shayari in Hindi जो आपको बहुत ही पसंद आने वाले हैं इनको आप आसानी से कॉपी कर सकते हैं तथा photos भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Dhoka shayari in hindi
सुकून की तलाश में !!
हम दिल बेचने निकले थे !!
खरीददार दर्द भी दे गया !!
और दिल भी ले गया !!
हैसीयत ही नहीं थी !!
हमारी तुम्हे चाहने की !!
तभी तो कोशिश नहीं की तुमने !!
वापिस लौट आने की !!
किसी को न पाने से !!
जिंदगी खत्म नहीं होती !!
लेकिन किसी को पाकर खो देने से !!
कुछ बाकी भी नहीं रहता !!
हे जनाब जाना था मुझे !!
किसी और की बाहो में !!
फिर क्यो लाया तू मुझे !!
फरेबी प्यार की राहो में !!
इतना चाहने के बावजूद !!
हर पल खुश रहती हो !!
उस धोखेबाज के दर्द से !!
मुझे शापित रखती हो !!
बेईमानो की बस्ती में !!
मैं भी इस कदर बदनसीब था !!
प्यासा भी रहा मै !!
पर समुंदर भी करीब था !!
जो दिखाई देता है !!
वो हमेशा सच नहीं होता !!
कहीं धोखे में आँखे है !!
तो कहीं आँखों में धोखा है !!
महसूस कर रहे है !!
तेरी लपरवाहिया कुछ दिनों से !!
अगर हम बदल गए तो !!
मनाना तेरे बस की बात नहीं !!
हर भूल तेरी माफ की !!
हर खाता को तेरी भुला दिया !!
गम है कि मेरे प्यार का तूने !!
बेवफा बनके सिला दिया !!
कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम !!
उस बेवफा ने धोखा क्या दिया !!
मेरी लाइफ का हर मकसद हमसे छीन लिया !!
सनम बेवफा !!
इसे भी पढ़ें : –
Dhoka shayari hindi
हम क्या शिकायत करें किसी से !!
यहां तो हर कोई बेवफा है !!
इश्क करो भले जी जान से !!
धोखा यहां सबको मिलता है !!
हम तो आये दिल की महफ़िल सजाने !!
तेरी कसम तुझे अपना बनाने किस !!
बात की सजा दी तुने हमको बेवफा !!
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे !!
ज़िन्दगी में हमें दुख !!
दिल टूटने पर उतना नहीं होता !!
जितना विश्वास टूटने पर होता है !!
क्योंकि हम किसी पर विश्वास करके ही !!
अपना दिल उन्हें देते हैं !!
अर्ज़ किया है !!
तुमने हमें धोखा दिया !!
मगर तुम्हे प्यार मिले !!
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना !!
तुम्हे कोई यार मिले !!
की मोहब्बत मोहब्बत बहोत करती हो !!
कभी दिल लगा कर तो देखो !!
पूरी ताकत लगा लो !!
मेरी मोहब्बत के आस पास आकर तो देखो !!
मैंने नंबर आज तक नहीं बदला !!
कभी कॉल लगा कर तो देखो !!
मोहब्बत की दुनिया में आकर तो देखो !!
किसी से दिल लगा कर तो देखो !!
समझ जाओगे की दर्द क्या होता है !!
कभी इश्क में ठोकर खाकर तो देखो !!
आंखों से आंसू नहीं रुक रहे !!
और एक तू है के हस के बात कर रही है !!
लहजे में माफी और आंखों में शरम तक नहीं !!
ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है !!
जबसे प्यार में धोका खाया है !!
हर हुस्न वालों से डर लगता है !!
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे !!
अभी उजालों से डर लगता है !!
वो हर दफा झूठ बोलता रहा !!
मै सच समझता रहा !!
कितने धोखे दिए उसने !!
मै रोज मरता रहा !!
धोखेबाजों का चलन है साहब !!
वफ़ा करने वालो की कहाँ कदर है !!
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें !!
उनमें पराये कम अपने ज्यादा मिलें !!
इसे भी पढ़ें : –
Dhoka quotes hindi
तुम धोका करो तब भी धोखेबाज नहीं !!
हम वफा करें तो भी गुनहगार है !!
ये खता तेरी नहीं जान मेरी !!
ये तो वक़्त-वक्त की मार है !!
जमाने को अच्छा समझा !!
लेकिन वो चालबाज निकला !!
अपने को अपना समझा !!
लेकिन वो धोखेबाज निकला !!
तुम धोका करो तब भी धोखेबाज नहीं !!
हम वफा करें तो भी गुनहगार है !!
ये खता तेरी नहीं जान मेरी !!
ये तो वक़्त-वक्त की मार है !!
उसकी यादें सदाबहार है !!
मगर अब वो मेरी पहुंच से बाहर है !!
पाकर भी करूंगा क्या !!
वो तो हमेशा से एक धोखेबाज है !!
किस्मत को बदलता देखा है मैंने !!
मौसम भी बदलते देखे हैं मैंने !!
दुश्मनों को देखा है दुश्मनी निभाते हुए !!
दगाबाजी करते हुए दोस्तों को भी देखा है मैंने !!
मंजिल भी उसकी थी !!
रास्ता भी उसका था !!
एक मैं ही अकेला था !!
बाकि सारा काफिला भी उसका था !!
दोस्त ही जब शामिल हों !!
गैरों की चाल में !!
तब फंस जाता है शेर भी !!
बकरी के जाल में !!
तुम क्या जानो अपने आप से !!
कितना मैं शर्मिंदा हूँ !!
छूट गया है साथ तुम्हारा !!
और अभी तक ज़िंदा हूँ !!
लगा था कि जिंदगी में !!
एक सच्चा दोस्त मिल गया है हमें !!
पर उम्मीद न की थी कि वही हमें !!
धोखा दे जाएगा !!
वो शख्स बड़ा मासूम था !!
मोहब्बत से पहले !!
पता नहीं क्यू दिल में बसते ही !!
धोखेबाज़ हो गया !!
इसे भी पढ़ें : –
Dosti me dhoka shayari in hindi
धोखा देकर ऐसे चले गए !!
जैसे कभी जानते ही नहीं थे !!
अब ऐसे नफरत जताते हो !!
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !!
प्यार के बदले मुझे धोखा मिला !!
फिर भी नहीं तुमसे कोई गिला !!
बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो !!
वो तुम्हे कभी ना दे रुला !!
उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया !!
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया !!
क्या हुआ हम हुए जो उदास !!
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया !!
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती हे !!
यादो में भी गम की परछाई मिलती हे !!
जितनी भी दुआ करते हे किसी को पाने की !!
उतनी ही उनसे बेवफाई मिलती है !!
खुशी कम वह मेरे लिए गम ज्यादा छोड़ गए !!
गैरों से मिलकर प्यार की मर्यादा तोड़ गई !!
अब गम से ही जिंदगी बसर हो जाएगी !!
तड़पने के लिए वह हमें जिंदा आधा छोड़ गए !!
आदत थी मेरी मुस्कुराने की !!
तुमने रोना सीखा दिया !!
इन प्यार वाली बातों से !!
तुमने दूर रहना सीख दिया !!
हर बात पर आंसू बहाया नहीं करते !!
दिल की बात हर किसीको बताया नहीं करते !!
लोग मुट्ठी में नमक लेकर घूमते है !!
दिल के जख्म हर किसीको दिखाया नहीं करते !!
ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पाया !!
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा न पाया !!
तेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहे !!
तेरे धोके में आके किसी से दिल न लगाया !!
तेरी बेवफाई का किस्सा जब जब याद आएगा !!
मेरे तन बदन में एक आग सी भड़कायेगा !!
जो तूने किया कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करता !!
देख लेना एक दिन तू भी बोहत पछतायेगा !!
मुझसे खता हुई जो ये दिल तुझसे लगा लिया !!
गम को हमेशा के लिए अपना बना लिया !!
अब जीने की चाहत न रही हमको !!
इसलिए हमने अपनी मौंत का जनाजा खुद ही सजा लिया !!
इसे भी पढ़ें : –
Pyar me dhoka shayari in hindi
पहले जिंदगी छीन ली मुझसे !!
अब मेरी मौत का भी वो फायदा उठाती है !!
मेरी क़ब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने !!
वो किसी और से मिलने जाती है !!
मोहब्बत सीखा कर जुदा हो गए !!
न सोचा न समझा खफा हो गए !!
दुनिया में किसको हम अपना कहे !!
जब तुम ही बेवफा हो गए !!
पल पल उसका साथ निभाते हम !!
एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम !!
समंदर के बीच में पहुच कर फरेब किया उसने !!
वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम !!
वो हर दफा झूठ बोलता रहा !!
मै सच समझता रहा !!
कितने धोखे दिए उसने !!
मै रोज मरता रहा !!
हम क्या शिकायत करें किसी से !!
यहां तो हर कोई बेवफा है !!
इश्क करो भले जी जान से !!
धोखा यहां सबको मिलता है !!
मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है !!
कभी इधर कभी उधर भटकता तेरा दिल !!
मुझे धोखेबाज सा लगता है !!
ये शराब को जब चाढ़ता हूं हर रोज !!
ताकी इसका नशा चढ़े !!
और तेरे धोखेबाज इश्क़ का नशा उतर !!
दिलों जान से चाहा था उसे !!
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को !!
धोखेबाजी का नाम दे दिया !!
दुश्मन से हमेशा बचो !!
और दोस्त से उस वक्त जब वो !!
तुम्हारी तारीफ़ तुम से करने लगे !!
मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है !!
वो जो रास्ता होता हैं !!
न वही खूबसूरत तमाम होता है !!
इसे भी पढ़ें : –
धोखा शायरी हिंदी
खूबसूरती मेरी दोस्ती की बदसूरत हो गई !!
तब-तब उन्होंने बुरी तरह से साथ छोड़ा मेरा !!
जब-जब मुझे उनकी जरूरत हो गई !!
यूँ अकेले तनहा रहने की आदत नहीं थी !!
मगर जबसे इश्क़ ने धोका दिया है !!
ये सब आम हो गया है !!
क्यों याद करते हो बार बार उन पलों को !!
जो तुम्हें दुखी कर देते है !!
ख़ुशी आपको उन्हें भूल जाने के बाद ही मिलेंगी !!
शुक्र है खुदा का !!
जिसने रंगीन नहीं रखे आंसू !!
वरना रात में भीग जाने वाले तकिये !!
हमारे राज बया कर देते !!
साथ रहना था ही नहीं तो !!
तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा !!
हमे धोका देकर तुमने !!
हमे कही का नहीं छोड़ा !!
सब कुछ मिला बस खुदा के सिवा !!
ज़िन्दगी बहुत पसंद आयी रुस्वाई के सिवा !!
मेरी चाहत का एहसास भी ना होगा !!
उसकी हर अदा पसंद आयी बेवफाई के सिवा !!
मेरी बर्बादी का इल्जाम ना आता तुझ पर जाना !!
उस शाम गली में अगर मैं तुझसे ना टकराया होता !!
जख्म मिलते तुझे भी अगर इश्क़ में मेरी ही तरह !!
अश्क़-ए-लहू कुछ तेरी आँखों ने भी बहाया होता !!
वो मुझसे ज्यादा चाहेगा इसे !!
कुछ दिनों में ये भरम टूट जायेगा !!
मैं ज़रूर याद आऊंगा उस बेवफा को !!
जब उसका साथ बेवजह उस से रूठ जायेगा !!
साथ जीने मरने का वादा था !!
मर के भी साथ न छोड़ने का वादा था !!
सारी बातों से तू मुखर क्यूँ गयी !!
ए सनम तू मुझे धोका दे कर चली गयी !!
तू कभी मुझे मिले या न मिले !!
बस इतनी से दुआ है मेरी !!
तू जिसे भी मिले !!
तुझे उससे जिंदगी की हर ख़ुशी मिले !!
इसे भी पढ़ें : –
love dhoka shayari
मोहब्बत भी उधार की तरह है !!
लोग ले तो लेते है !!
मगर देना भूल जाते हैं !!
अब हमें तुम्हारे जाने का कोई गम नही !!
क्योंकि अगर तुम्हे हमारी परवाह होती तो !!
तुम ऐसा करते ही नहीं !!
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने !!
बात करना जैसे सदियों से तेरे !!
ऊपर कोई बोझ थे हम !!
साथ रहना था ही नहीं तो तुमने !!
हमसे नाता क्यों जोड़ा हमे धोका !!
देकर तुमने हमे कही का नहीं छोड़ा !!
सब कुछ खत्म कर दिया मैंने !!
तेरा प्यार में बस ये आंसू ही है !!
जो खत्म होने का नाम नहीं लेते !!
तैरना तो आता था हमें मुहब्बत के समंदर में !!
लेकिन जब उसने हाथ ही नहीं पकड़ा !!
तो डूब जाना अच्छा लगा !!
हर भूल तेरी माफ की !!
तेरी हर खता को भुला दिया !!
गम है की मेरे प्यार का तू ने बेवफाई सिला दिया !!
जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत !!
तो झूठ अपनी लबो को कहने देते !!
और जब मै सुखी था मुझे अपने बिना ही रहने देते !!
धोकेबाज़ लोगों से रिश्ते बनाने से !!
बेहतर अकेले रहें यकीन मानें !!
आप ज्यादा खुश रहेंगे !!
ज़िन्दगी में सब कुछ करना पर !!
धोखा देने वाले इंसान पर !!
वापस भरोसा मत करना !!
इसे भी पढ़ें : –
Sad dhoka shayari
धोखा दिया था जब तूने मुझे जिंदगी से !!
मैं नाराज था सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं !!
मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था !!
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे !!
उतनी ही तकलीफ देते हैं !!
जितनी बर्दास्त कर सकूँ !!
तुम्हे शिकायत है !!
की मुझे बदल दिया वक़्त ने !!
खुद से पूछो क्या तुम वही हो !!
वो शक्स धोखेबाज निकला !!
जिससे मैंने बे-वजह !!
बे-इंतेहा मोहब्बत की !!
दिलों जान से चाहा था उसे !!
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को !!
धोखेबाजी का नाम दे दिया !!
धोखा भी बादाम की तरह है !!
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है !!
जिंदगी में कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है !!
और मजबूत बनने के लिए दर्द भी सहना पड़ता है !!
पहले इश्क़ फिर धोखा फिर बेवफाई !!
बड़ी तरकीब से एक इश्क़ ने तबाह कर दिया !!
प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा !!
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे !!
बेवजह छोड़ गए हो !!
बस इतना बताओ सुकून मिला की नहीं !!
प्यार नहीं है तुमको फिर किस बात का फ़साना है !!
चल दिए हो मुझसे बहुत दूर अब तुम्हे क्या दिखलाना है !!
जो जले थे हमारे लिऐ बुझ रहे है !!
वो सारे दिये कुछ अंधेरों की थी !!
साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये !!
इसे भी पढ़ें : –
Dhoka shayari image
कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम !!
उस बेवफा ने धोखा क्या दिया !!
मेरी जिंदगी का हर मकसद हमसे छीन लिया !!
कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम !!
उस बेवफा ने धोखा क्या दिया !!
मेरी जिंदगी का हर मकसद हमसे छीन लिया !!
भरोसा हमें जिस जिस पर हुआ !!
उसी ने हमें धोखा दिया !!
पता नहीं किस बात का मिला हमें ये सिला !!
भुला दे उसकी यादें !!
जो तुझे हर रोज़ सता रही है !!
तेरी महबूब किसी और का महल सजा रही है !!
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में !!
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही !!
मज़ाक किया करते है इस जमाने में !!
धोका तूने ऐसा दिया !!
मेरी जिंदगी का हर मकसद !!
मुझसे छीन लिया !!
इश्क में इसलिए भी !!
धोखा खानें लगें हैं लोग !!
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग !!
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे !!
उतनी ही तकलीफ देते हैं !!
जितनी बर्दास्त कर सकूँ !!
प्यार में धोखा तब तब खायेंगे लोग !!
प्यार जब जब दिल की जगह जिस्म से करेंगे लोग !!
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे !!
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए !!
ना वो सपना देखो जो टूट जाये !!
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये !!
दिल टूट जाए दोस्ती पर इतना ऐतबार मत करो !!
जीना मुश्किल हो जाए किसी से इतना प्यार मत करो !!
इसे भी पढ़ें : –
Bewafa dhoka shayari
दोस्ती के अब मतलब बदल गये है !!
जब से मतलब की दोस्ती होने लगी है !!
इस दिल के हाथों होकर मजबूर मौका दे देते हैं !!
दिल में रहने वाले दोस्त तभी तो धोखा देते हैं !!
दोस्त ही जब शामिल हों गैरों की चाल में !!
तब फंस जाता है शेर भी बकरी के जाल में !!
तुम्हारी धोखेबाज़ गलियों में भटकने से बेहतर है !!
मैं अपने तन्हा घर मे खुश रहू !!
लेलो वापिस दिखाए थे झूठे सपने तुमने मुझको !!
शायद इसकी जरूरत पड़े अगले शिकार में तुझको !!
वैसे तो मेरे चले जाने का कोई इरादा ना था !!
मगर रुकते भी तो कैसे जब तू हमारा ना था !!
ना जाने कोई बात उनके दिल पे लग गयी थी !!
या उनका दिल ही कही लग गया था !!
किसी ने मुझे ये सीखा दिया कि !!
हद से ज़्यादा किसी को चाहना बुरी बात है !!
दर्द इतना था ज़िन्दगी में कि !!
धड़कन साथ देने से घबरा गईं !!
हम अफसोस क्यों करे कि कोई हमें ना मिले !!
अफसोस तो वो करे जिन्हें हम ना मिले !!
जो सही के साथ गलत करते है !!
वो उनके लिए नहीं अपने लिए गलत करते है !!
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं !!
बस कोई था जिससे ये उमीद नहीं थी !!
इसे भी पढ़ें : –
Dhoka status in hindi
तुमने प्यार ना सही पर तुम्हारे !!
धोखे ने मुझे बहुत हिम्मत दी है !!
ना वो सपना देखो जो टूट जाये !!
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये !!
देखें तो देखे कहां तक !!
यहां तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है !!
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना !!
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !!
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है !!
मोहब्बत तो,दिल जोड़ने से पहले हाथ जोड़ लेते !!
वक़्त के एक दौर में इतना भूखा था मैं !!
की,कुछ न मिला तो धोखा ही खा गया !!
मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है !!
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है !!
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को !!
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी !!
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से !!
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए !!
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों !!
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए !!
बेवफाओं की इस दुनिया में संभल कर चलना !!
यहाँ मोहब्बत से भी बरबाद कर देतें हैं लोग !!
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया !!
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया !!
इसे भी पढ़ें : –
Dhokebaaz Shayari in Hindi
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी !!
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं !!
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में !!
कभी बादलो से तो कभी आँखों से !!
आज नींद ने न आने का वादा लिया हैं मुझ से !!
तेरी तरह वो भी धोखे बाज निकली !!
दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है !!
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है !!
उस ने पूछा था क्या हाल है !!
और मैं सोचता रह गया !!
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को !!
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं !!
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ !!
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ !!
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो !!
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो !!
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त !!
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया !!
कुछ लोग इतने गरीब होते है की !!
देने के लिए कुछ नहीं होता तो धोखा दे देते है !!
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ !!
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !!
भरोसा तोडा है तुमने कैसे !!
सोच लिया कि रिश्ता बच जाएगा !!
पहला गुनाह हमारा कि प्यार कर लिया !!
और दूसरा गुनाह कि तुमसे कर लिया !!
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !!
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!
काश तुम समझ सकते !!
चुप रहने वालों को भी दर्द होता है !!
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले !!
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं !!
दीवानगी का सितम तो देखो कि !!
धोखा मिलने के बाद भी चाहते है हम उनको !!
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ME ON INSTAGRAM : –official_sunild
Note :-दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Dhoka shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Dhoka shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।