551+ Best Bible Quotes in Hindi | बाइबिल कोट्स ईन हिंदी

Best Bible Quotes in Hindi

इससे बड़ा कोई प्रेम नही!!
अपने दोस्तों के लिए अपनी जान दे देना!!

मजबूत और साहसी बनो!!
सावधानी से मेरे सेवक मूसा के द्वारा!!
तुम्हे बताये गए सभी नियमों का पालन करो!!
तुम उससे दाएं या बाएँ मत घुमो!!
तब तुम जहाँ जाओगे वहां सफल हो पाओगे!!

जब तू जल में होकर जापने तेरे संग संग रहेगा!!
और जब तू नदियों में होकर चले तब वे तुझे न डूबा सकेंगी! जब तू आग में चले तब तुझे आंच न लगेगी!!
और उसकी लौ तुझे ना जला सकेगी!!

Bible Quotes in Hindi

इसलिए हम उदास नहीं होते!!
हालांकि बाहर से हम बर्बाद हो रहे है!!
फिर भी अंदर से हम प्रतिदिन नवीन हो रहे है!!
इसलिए हम अपनी नजर उस पर नहीं रखते!!
जो दिख रहा है बल्कि उसपर रखते है!!
जो अनदेखा है चूँकि जो दिखता है वो अस्थायी है!!
लेकिन जो अनदेखा है, वो शाश्वत है!!

अब विश्वास आशा की हुई!!
वस्तुओं का निश्चय और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है!!

लेकिन वे जो प्रभु में भरोसा रखते है!!
उनकी शक्ति वापस आ जायेगी!!
वे बाज की तरह पंखो पर उड़ेंगे!!
वे दौड़ेंगे और थकेंगे नहीं!!
वे चलेंगे और बेहोश नहीं होंगे!!

प्रभु ने कहा कि यदि तुम को!!
राई के दाने के बराबर भी विश्वास होता तो!!
तुम इस तूत के पेड़ से कहते कि!!
जड़ से उखड़कर समुद्र में लग जा!!
तो वह तुम्हारी मान लेता!!

Bible Quotes in Hindi

परमेश्वर उनकी आँखों से सब आँसू पोंछ डालेगा!!
और इसके बाद मृत्यु न रहेगी!!
और न शोक ,न विलाप ,न पीड़ा रहेगी!!
पहली बाते जाती रहेंगी!!

यीशु ने उन को उत्तर दिया!!
कि मैं तुम से सच कहता हूँ!!
यदि तुम विश्वास रखो!!
और संदेह न करो तो न केवल यह करोगे!!

उसने जो मुझसे स्नेह किया है!!
इसलिए मै उसको छुड़ाऊंगा!!
मै उसको ऊँचे स्थान पर रखूँगा!!
क्योंकि उसने मेरे नाम को जान लिया!!

Leave a Comment