551+ Best Bible Quotes in Hindi | बाइबिल कोट्स ईन हिंदी

Best Bible Quotes in Hindi for instagram

तू मुझे जीवन का रास्ता दिखाएगा!!
तेरे निकट आनन्द की भरपूरी है!!
तेरे दाहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है!!

मज़बूत और साहसी बनें!!
उनकी वजह से डरें या भयभीत न हों!!
क्योंकि परमेश्वर तुम्हारा भगवान् तुम्हारे साथ जाता है!!
वह तुम्हें न कभी छोड़ेगा, न कभी त्यागेगा!!

Bible Quotes in Hindi

तुम्हारा नया जन्म हुआ है, नश्वर नहीं!!
बल्कि अनश्वर बीज द्वारा!!
ईश्वर के सजीव और दृढ़ वचन द्वारा!!

प्रिय मित्रों, मैं आपसे आग्रह करता हूँ!!
विदेशियों व निर्वासितों की तरह!!
पापी इच्छाओं से बचें!!
जो हमारी आत्मा के खिलाफ लड़ाई छेड़ देती हैं!!

जब मैंने पुकारा, तो तुमने मुझे उत्तर दिया!!
तुमने मुझे निर्भीक और निडर बनाया!!

उससे जो मांगो वो पाओ!!
क्योंकि हम उसके आदेश का पालन करते हैं!!
और वो करते हैं जो उसे खुश करता है!!

Bible Quotes in Hindi

बच्चे को उस मार्ग पर चलना सिखाएं!!
जहाँ उसे जाना चाहिए!!
और जब वह बूढ़ा होगा!!
तो वह उससे दूर नहीं जायेगा!!

परमेश्वर के महान प्रेम के कारण हम नष्ट नहीं होते!!
क्योंकि उसकी करुणा कभी ख़त्म नहीं होती!!
हर रोज नयी सुबह होती है!!
तुम्हारी भक्ति महान है!!

परंतु पहले परमेश्‍वर के राज्य और!!
उसकी धार्मिकता को ढूंढो!!
और ये सारी चीजें तुम्हारे साथ जुड़ जाएंगी!!

Leave a Comment