Best Bible Quotes in Hindi
जो मैं करता हूं, तू अब नहीं जानता!!
परन्तु इस के बाद समझेगा!!
जो बुरे होते है वे अपने व्यवहार से खुद फंस जाते है!!
और जो अच्छे होते है!!
उन्हें संकट में फसने पर भी!!
लोग मदद के लिए तैयार रहते है!!
Bible Quotes in Hindi
यीशु ने उस से कहा, पुनरुत्थान और जीवन मैं ही हूं!!
जो कोई मुझ पर विश्वास करता है!!
वह यदि मर भी जाए, तो भी जीएगा!!
अगर तुम्हारे साथ कोई बुराई भी करता है!!
तो उसके साथ भलाई करना नही छोडो!!
एक दिन खुद वह बुराई करना छोड़ देंगा!!
अब विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय!!
और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है!!
इसे भी पढ़ें :-Prakram Diwas Quotes In Hindi
झगड़े सिर्फ अहंकार की जड़ होते है!!
लेकिन जो लोग बुद्धि वाले होते है!!
वे इन सब से परे होते है!!
उन्हें अहंकार कभी छू भी नही सकता!!
Bible Quotes in Hindi
हे मेरे भाइयों,जब तुम नाना प्रकार की परीक्षाओं में पड़ो!!
तो इसको पूरे आनन्द की बात समझो!!
यह जान कर, कि तुम्हारे विश्वास के परखे जाने से!!
धीरज उत्पन्न होता है!!
जहा घमंड होता है वहा अपमान भी होता है!!
इसलिए बुद्दिमान लोग घमंड से दूर रहते है!!
जिससे उनका हर जगह सम्मान होता है!!
सो परमेश्वर जो आशा का दाता है!!
तुम्हें विश्वास करने में सब प्रकार के आनन्द!!
और शान्ति से परिपूर्ण करे!!
कि पवित्र आत्मा की सामर्थ से!!
तुम्हारी आशा बढ़ती जाए!!
क्रोध तो क्षणिक होता है!!
जबकि जीवन दीर्घकालिक!!
क्रोध के लिए अपने जीवन के!!
बहुमूल्य समय को क्यू नष्ट करना!!