Best Bible Quotes in Hindi
जो अपने आप को नर्म बनाता हैं, वह ऊँचा उठता हैं!!
यदि मैं आकाश के पक्षियों की देखभाल करता हूँ!!
तो निश्चय ही तुमाहरा भी ख्याल रखूँगा!!
जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर लाओ!!
यही तुम्हे बचाएगा!!
अगर जो तुम्हारे अन्दर है उसे बाहर नहीं लाते!!
तो वह तुमको नष्ट कर देगा!!
अगर तू गरीबों की सुधि लेगा!!
तो तेरा प्रकाश पौ फटने के समान चमक उठेगा!!
Bible Quotes in Hindi
जो बुरे होते है वे अपने व्यवहार से खुद फंस जाते है!!
और जो अच्छे होते है!!
उन्हें संकट में फसने पर भी!!
लोग मदद के लिए तैयार रहते है!!
इसे भी पढ़ें :-Best Happy birthday status in hindi
मैं तुम्हारी आयु बढ़ाऊंगा!!
और तुम्हारी जवानी को!!
उकाब के समान नया कर दूंगा!!
प्रिय मित्रों, मैं आपसे आग्रह करता हूँ!!
विदेशियों व निर्वासितों की तरह!!
पापी इच्छाओं से बचें!!
जो हमारी आत्मा के खिलाफ लड़ाई छेड़ देती हैं!!
जैसे एक पिता अपने बच्चों को संभालता है!!
वैसे ही मैं भी तुम्हें संभालूँगा!!
Bible Quotes in Hindi
मैं तुमसे इसलिए कहता हूँ!!
मांगों तुम्हे दे दिया जायेगा!!
खोजो तुम्हे मिल जायेगा!!
खटखटाओ दरवाजे खुल जायेंगे!!
मेरी ईश्वरीय शक्ति!!
तुम्हें भला जीवन जीने की!!
सभी आवश्यकताओं को प्रदान करेगी!!
इन बातों के जवाब में फिर हम क्या कहें!!
यदि भगवान् हमारे साथ है!!
तो कौन हमारे खिलाफ हो सकता है!!