500+ Best Zindagi sad shayari in hindi with image | जिंदगी सैड शायरी इन हिंदी

zindagi sad shayari in hindi images

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई !!
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई !!
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ !!
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई !!

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल !!
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल !!
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है !!
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल !!

होले होले कोई याद आया करता है !!
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है !!
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं !!
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है !!

Zindagi sad shayari in hindi

अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है !!
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है !!
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर !!
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है

Zindagi sad shayari in hindi

मंजिल भी उसकी थी ,रास्ता भी उसका था !!
एक मैं ही अकेला था ,बाकि सारा काफिला भी उसका था !!
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी !!
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था !!

दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करे वो उसे मिल जाये !!
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत !!

Zindagi sad shayari in hindi

तेरा हर अंदाज़ अच्छा था !!
लेकिन नज़रंदाज़ करे के सिवा !!

अब तेरा नाम ही काफी है !!
मेरा दिल दुखाने के लिए !!

Zindagi sad shayari in hindi

अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये !!
की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए !!

हाथो की लकीरे देख कर ही रो देता है अब तो ये दिल !!
इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नही !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Time pass shayari in hindi
  2. Intzaar shayari in hindi

Leave a Comment