ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी !!
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी !!
अब शिकवा करें भी तो करें किससे !!
क्योंकि ये दर्द भी मेरा !!
और दर्द देने बाला भी मेरा !!
आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है,
जिसे हम अपनी मंजिल समझे हैं,
उसका हमसफ़र कोई और ही होता है !!
Zindagi sad shayari in hindi
हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है !!
वो बुरा कहता है तो क्या !!
कम से कम कोई याद तो करता है !!
गम इस बात का नही की तू बेबफ़ा निकली !!
बस अफ़सोस तो इस बात का है !!
वो सब सच्चे निकले जिससे तेरे लिये मैं लड़ता था !!
तुम्हारे चाँद से चहरे पर गम अच्छे नही लगते !!
एक बार हम से कह दो तुम चले जाओ !!
हमे तुम अच्छे नही लगते !!
Zindagi sad shayari in hindi
हमे आदत नही है हर एक पर मर मिटने की !!
तुझ में बात ही कुछ ऐसी थी !!
दिल ने मोहलत ही न दी कुछ सोचने की !!
न सीरत नज़र आती है !!
न सूरत नज़र आती है !!
यहाँ हर इंसान को बस अपनी ज़रूरत नज़र आती है !!
Zindagi sad shayari in hindi
दिन हुआ है ,तो रात भी होगी !!
मत हो उदास ,उससे कभी बात भी होगी !!
वो प्यार है ही इतना प्यारा !!
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी !!
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें !!
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें !!
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा !!
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें !!
इसे भी पढ़ें :-