500+ Best Zindagi sad shayari in hindi with image | जिंदगी सैड शायरी इन हिंदी

zindagi sad status in hindi 2 line

मुझे जिसने जिंदगी दी वो मरता छोड़ गये !!
जिससे मोहब्बत की वो मुझे तन्हा छोड़ गये !!
थी हमे भी एक हमसफ़र साथ चलने को जरूरत !!
जो साथ चलने बाले थे वही रास्ता मोड़ गये !!

मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे !!
अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे !!
आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो !!
और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे !!

प्यार मोहब्बत तो सब करते है !!
इसको खोने से भी सब डरते है !!
हम तो न प्यार करते है न मोहब्बत करते है !!
हमतो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने को तरसते है !!

Zindagi sad shayari in hindi

हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे !!
हमतो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे !!
वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके !!
और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे !!

प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है !!
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है !!
प्यार नही किया तो करके देखो !!
ये हर दर्द सहना सिखा देता है !!

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे !!
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है !!
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में !!
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है !!

Zindagi sad shayari in hindi

कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर !!
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर !!
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां !!
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर !!

हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए !!
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए !!
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है !!
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए !!

Zindagi sad shayari in hindi

हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये !!
होश तो था फिर भी मदहोश होते गये !!
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था !!
न जाने क्यों हम उसके होते गये !!

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही !!
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही !!
किसी की खुशियों के खातिर चुप है !!
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Heart touching love shayari in hindi
  2. Best Baat Nahi Karne ki Shayari 

Leave a Comment