500+ Best Zindagi sad shayari in hindi with image | जिंदगी सैड शायरी इन हिंदी

zindagi sad shayari 2 line hindi

अगर कोई खता हो गई हो तो सजा बता दो !!
क्यों है इतना दर्द बस इसकी वजह बता दो !!
भले ही देर हो गई हो तुम्हे याद करने में !!
लेकिन तुम्हे भूल जायेंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो !!

क्यों अनजाने में हम अपना दिल गवां बैठे !!
क्यों प्यार में हम धोखा खा बैठे !!
उनसे हम अब क्या शिकवा करे क्योंकि गलती हमारी ही थी !!
क्यों हम वेदिल इंसान से दिल लगा बैठे !!

इस इश्क की किताब से !!
बस दो ही सबक याद हुए !!
कुछ तुम जैसे आबाद हुए !!
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए !!

Zindagi sad shayari in hindi

हम तो आपसे पलके बिछा कर प्यार करते हैं !!
ये वो गुनहा है जो हम बार बार करते हैं !!
दिल में ख्वाइशों के कई चिराग जलाकर !!
हम सुबहो शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं !!

जब कोई आपसे मजबूरी में जुदा होता है !!
जरूरी नही वो इंसान वेबफा होता है !!
जब कोई देता आपको जुदाई के आँसू !!
तन्हाइयों में वो आपसे ज्यादा रोता है !!

मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो !!
यूँ आँखों से हमे इशारा न करो !!
दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी !!
यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो !!

Zindagi sad shayari in hindi

ये तेरी चाहत मुझे किस मोड़ पर ले आई !!
इस दिल में गम है ,और दुनिया में रुसबाई !!
अब तो कटता है हर पल सदियों के बराबर !!
अब तो लगता है के मार ही डालेगी तेरी ये जुदाई !!

यादों में तेरी आहे भरता है कोई !!
हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई !!
मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है !!
लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई !!

Zindagi sad shayari in hindi

हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने !!
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने !!
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी !!
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने !!

तुम हमे क्यों इतना दर्द देते हो !!
जब जी में आये तब रुला देते हो !!
लफ़्ज़ों में तीखा पन और नजरो में बेरुखी !!
ये कैसा इश्क है जो तुम हमसे करते हो !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best shayari for crush in hindi
  2. Best I hate my life shayari in hindi

Leave a Comment