zindagi shayari in hindi
वक्त नूर को बेनूर कर देता है !!
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है !!
कोन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना !!
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है !!
यूँ सजा न दे मुझे बेकसूर हूँ मैं !!
अपना ले मुझे गमों से चूर हूँ मैं !!
तू छोड़ गई हो गया मैं पागल !!
और लोग कहते है बड़ा मगरूर हूँ मैं !!
न जाने क्यों ये लहरे समंदर से टकराती है !!
और फिर समंदर में लौट जाती है !!
कुछ समझ नही पाते की किनारों से वेबफाई करती है !!
या समंदर से वफ़ा निभाती है !!
Zindagi sad shayari in hindi
कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई !!
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई !!
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की !!
आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई !!
उनके इश्क की पहचान अभी बाकी है !!
नाम उसका लवो पर है और मुझ में जान बाकी है !!
वो हमे देख कर मुँह फेर लेते है तो क्या हुआ !!
कम से कम उनके चेहरे की पहचान तो बाकि है !!
आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये !!
हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये !!
पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे !!
पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये !!
Zindagi sad shayari in hindi
वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है !!
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है !!
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं !!
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है !!
इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये न होते !!
अगर वो पीछे मुड़ कर मुस्कुराये न होते !!
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा !!
के काश वो हमारी जिंदगी में आये न होते !!
Zindagi sad shayari in hindi
अब तो हमे उदास रहना भी अच्छा लगता है !!
किसी के पास न होना भी अच्छा लगता है !!
अब मैं दूर हूँ तो मुझे कोई फर्क नही पड़ता !!
क्योंकि मुझे किसी की यादो में आना भी अच्छा लगता है !!
किसी से प्यार करना आसान नही होता है !!
किसी को पा लेना ही प्यार का नाम नही होता है !!
किसी के इंतज़ार में मुद्दते बीत जाती है !!
क्योंकि ये पल दो पल का काम नही होता है !!
इसे भी पढ़ें :-