I miss you shayari in hindi
मोहब्बत हो गई थी दोनो को!!
एक अरसा हो गया!
मेरा ये इश्क था दो तरफा!!
एक तरफा हो गया !
इश्क ने गालिब निक्कमा कर !!
दिया वरना हम भी आदमी!
थे काम के !!
अब तक चुके है ये कदम!!
चल घर चले मेरे हमदम !
होंगे जुदा न जब तक है दम!!
चल घर चलें मेरे हमदम!
True love miss you shayari in hindi
लबों पे नाम है तेरा हा!!
दिल में याद है तेरी!
तू मेरा न हुआ तो क्या!!
तू फिर भी जान है मेरी!
लबों पे नाम जो होगा उसे !!
दिल ढूंढ ही लेगा लकीरों!
का सफर सायद मोहब्बत!!
पे खतम होगा!
जिस दिन ये तुझे भूल गया!!
उस दिन थम जाएगा ये!
दिल कुछ न कर पाएगा!!
न इक पल भी जी पाएगा!
True love miss you shayari in hindi
मेरी तरह तुझको जब एक दिन!!
हो ही जाएगा इश्क तब समझ में आगया !
तू खुद को रोक न पाएगा!!
तुझे मांगते तो सब है!
पर हमने तेरी खुशी मांगी थी!!
और उसने पहली बार!
मेरी दुआ कबुल की!!
True love miss you shayari in hindi
सुनो बहोत कमीना हूँ मैं!
मेरे सामने मत आना!!
सच्ची कहता हूँ!
चुरा लुंग्गा तुम्हे!!
वह परी है मेरी!
मैं उसकी परवाह करता हूँ!!
वो मुझसे प्यार नहीं करती!
मैं एक तरफ़ा प्यार करता हूँ!!