Miss you shayari in hindi
चल रही है ये ज़िन्दगी बड़े ही नाज़ुक दौर से !
मिलती नहीं तसल्ली तेरेसिवा किसी और से !!
छलक जाते हैं आँसू जब उनकी याद आती है !
ये वो बारिश है जिसका कोई मौसम नहीं होता !!
रो पड़ी है ज़िन्दगी तुझी भुलाने में !!
कौई ती मदद कर दी यारीं !!
उसे अंदर ही दफनाने में !!
True love miss you shayari in hindi
एक उम्र के बाद उस उम्र की बातें !!
उम्र भर याद आती है पर वह उम्र !
फिर उम्र भर नही आती !Miss You!!
किसी शायर ने क्या खूब कहा !
दूर हूं उससे उसके बिना रहना नहीं है !!
और यादों में मरना है उसकी पर उससे कहना नही है !
कुछ ही दिनों की बात है jaan !
फिर हम जरूर मिलेंगे और !!
ढेर सारा प्यार करेंगे !
True love miss you shayari in hindi
मेरी यादों में उसे जीने दो !
मेरी बातों में उसे रोने दो !!
याद तो आते हैं वो हमको भी बहुत !
प्यार का अहसास अभी और उनको होने दो !!
तुझ में बस खो जाना चाहता हूँ !
तेरी गोद में सो जाना चाहता हूँ !!
बहुत याद किया है तुझे मैंने !
मे तुझे अब याद आना चाहता हूँ !!
True love miss you shayari in hindi
मैं दिनभर ना जाने कितने !
चेहरो से रुबरू होता हूँ !!
पर पता नही रात को ख्याल !
सिर्फ़ उनका ही क्यो आता है !!
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नही !
बस कोई था जिससे ये उम्मीद नही थी !!
नहीं रहा जाता तेरे बिना इसीलिए !
बार-बार कॉल या मैसेज करते हैं !!