351+ Best True love miss you shayari in hindi | बेस्ट ट्रू लव मिस यू शायरी इन हिंदी

Jaan husband miss you love shayari

मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है !
बारिश के हर क़तरे से आवाज़ तुम्हारी आती है !!
बादल जब गरजते है दिल की धड़कन बढ़ जाती है !
दिल की हर एक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है !!
जब तेज़ हवाएँ चलती है तो जान हमारी जाती है !
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है !!

हाथों की लकीरों मैं तुम हो ना हो !
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगी !!

चाहे तुझसे बाते हो या ना हो !!
पर तेरी फिक्र मुझे हर पल होती रहती है !

True love miss you shayari in hindi

तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम !
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम !!

ऐसा कोन आ गया है तेरी जिंदगी में !!
जो तुझको मेरी याद का मौका ही नहीं देता !

तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो !
तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो !!

True love miss you shayari in hindi

पुछा किसी ने की याद आती है उसकी !
में मुस्कुराया और बोला तभी तो जिंदा हूँ !!

मैं आदत हूँ उसकी वो ज़रुरत हैं मेरी !
मैं फरमाईश हूँ उसकी वो इबादत हैं मेरी !!

True love miss you shayari in hindi

इंसान चाहे कितना भी खुश क्यों न रहे !
पर वो अकेले में उसी इंसान को याद करता है !!

कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है !
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है !!

Leave a Comment