Miss you fauji love shayari
रिश्ते निभाने का अंदाज़ आना चाहिए !!
याद करने का कोई बहाना आना चाहिए !
हम रोज़ SMS करे ना करे आपको !!
पर एक प्यारा सा SMS आपकी तरफ से रोज़ आना चाहिए !
अक्सर गुमसुम रहनेवाला नगमा हूँ मैं !
आपकी यादों में रहनेवाला लम्हा हूँ मैं !!
आप मेरी जान हो तो एक बात बताओ !
आपके होते हुये भी क्यूँ तन्हा हूँ मैं !!
तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा !
तेरे साथ गुजारा हर लम्हा याद आने लगा !!
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ए दोस्त !
तू दिल के और भी करीब करीब आने लगा !!
True love miss you shayari in hindi
आपसे मिलने का मन कर रहा है !!
मन को समझाया तो दिल कह रहा है !
दिल को बताया तो आँखें रो पड़ी !!
उन्हें चुप कर दिया तो साँसें बोल पड़ी !
होने को इस शहर में क्या-क्या नहीं होता !
हैरत है के इक शक्स हमारा नहीं होता !!
जब उसकी अच्छी गुजरती है बिन हमारे !
तो क्यूँ हमारा उसके बिन गुज़ारा नहीं होता !!
लोगों की भीड़ में तो मालूम नहीं होता !!
मगर तनहाई मुझे बहुत सता जाती है !!
आप तो आते नहीं हो बुलाने पर भी !!
आपकी याद ना जाने क्यूँ चली आती है !!
True love miss you shayari in hindi
अपनी ज़त से निकाल कर तुझे तन्हा चाहूँ !!
मालूम तुझे भी ना हो तुझे इतना चाहूँ !
मेरी हर साँस अमानत है तेरी !!
अब तू ही बता और तुझे कितना चाहूँ !
लब खामोश है आँखों से बात होती है !
ऐसे ही मोहबत की शुरुवात होती है !!
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है हम !
पता नहीं कब दिन कब रात होती है !!
True love miss you shayari in hindi
याद आ रहे है दिन और रात !
करते थे जब हम आपकी बात !!
खुश हो लेते थे गम बाँटकर !
अच्छा लगता था तब तेरा साथ !!
इस रात की तनहाई से !
इस दर्द की गहराई से !!
ये दिल कुछ बात कर रहा है !
समझो इन लफ्जों की चुभन को !!
कोई दिल से तुम्हें याद कर रहा है !
कुछ रिश्ते इस जहां में खास होते है !!
हवा के रुख से जिनके एहसास होते है !
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है !!
दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते है !