Husband miss you love romantic shayari
अगर रुक जाये मेरी धड़कन !
तो इसे मौत न समझना !!
ऐसा हुआ है अक्सर तुझे याद करते करते !
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं !
वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं !!
वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं !
गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं !!
तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं !
True love miss you shayari in hindi
मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू !!
जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं !
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है !!
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यूँ है !
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद !
फिर हर मोड पे उसी का इंतज़ार क्यूँ है !!
True love miss you shayari in hindi
यादों को तेरी हमने खोने ना दिया !
गमों ने भी चुप होने ना दिया !!
आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में !
पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया !!
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे !!
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे !
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा !!
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे !
आपका आशियाना दिल में बसाया है !
आपकी यादों को सीने से लगाया है !!
पता नहीं याद आपकी ही क्यूँ आती है !
दोस्त तो हमने औरों को भी बनाया है !!
कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते है !
दोस्तों की यादों में महफिल सजाते है !!
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है जो किसी को !
याद आने से पहले उनको अपनी याद दिलाते है !!
इसे भी पढ़ें :-