Meri jaan true love miss you love shayari
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते !!
हैं !
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं !!
तेरी यादो को पसंद आ गई है मेरी आंखो की !!
नमी हंसना भी चाहूं तो रुला देती है तेरी कमी !
यादे उनकी ही आती है जिन से कोई ताल्लुक हो !
हर शख्स मोहब्बत की नजर से देखा नही जाता !!
True love miss you shayari in hindi
तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम !!
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं !
मैने रंग दिया है हर पन्ना तेरी यादो से !
मेरी किताबो से पूछ इश्क़ किसे कहते है !!
मिटाओगे कहाँ तक तुम मेरी यादें मेरी बातें !!
मैं हर मोड़ पर अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा!
True love miss you shayari in hindi
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो !!
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए !
तेरी यादों का जहर फैल गया है दिल में !
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में !!
जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल का !!
वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है !
मिस करने के बहाने ही गलियों से चल जाया करो !
बात ना सही पर नज़र से नजर ही देख लिया करो !!