Heart touching true love miss you love shayari
एक उम्र के बाद!!
उस उम्र की बातें!!
उम्र भर याद आती है!!
पर वह उम्र फिर उम्र भर नही आती!!
कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता!!
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता!!
जन्म दिया है अगर माँ ने!!
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता!!
खुद को कभी माफ़ नहीं कर पाओगे!!
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे!!
True love miss you shayari in hindi
जब भी तेरी याद आती है!!
तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं!!
क्युकी मुझे पता है!!
तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी!!
वो अक्सर मुझे देख कर मुस्कुरा देते है!!
ख़ुदा की कसम दिल का चैन चुरा लेते है!!
जब कभी भी मौका मिला उनसे मिलने का!!
पास आके भी वो नजरें चुरा लेते है!!
भले ही तुझसे आज दूर हूँ पगली!!
लेकिन तेरी फिक्र करना!!
मुझे आज भी अच्छा लगता है!!
True love miss you shayari in hindi
काश तू सुन पाता खामोश सिसकियां मेरी!!
आवाज़ करके रोना तो!!
मुझे आज भी नहीं आता!!
मुझे इतना याद आकर बेचैन ना करो तुम!!
एक यही सितम काफी है कि साथ नहीं हो तुम!!
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और!!
रात भी बडी तड़पाती है!!
क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है!!
बस एक आख़िरी रस्म चल रही है हमारे बीच !!
एक दूसरे को याद तो करते है लेकिन बात नहीं होती !