225+ Best shayari in hindi 2 lines | बेहतरीन 2 लाइन शायरी ईन हिंदी

Best shayari in hindi 2 lines attitude

जो खामोशी से अपना काम कर जाते हैं!
जीवन की सबसे बड़ी कठिनाई ही!!
कामयाबी का सबसे बड़ा सहारा बनती है!

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में!
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में!!
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा!
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।क्या ख़बर कौन था!! वो!

और मेरा क्या लगता था!
जिससे मिलकर मुझे!!
हर शख़्स बुरा लगता था!
दुःख जब इंसान को अंदर से !!
मारने लगता है तो!

Best shayari in hindi 2 lines

चेहरे पर दिखना बंद हो जाता है!
घमंड के उजालों में कुछ लोग !!
इस कदर गुमनाम हुए!
मानो खुद के बनाए हुए !!
बाज़ारों में नीलाम हुए!

नज़र में ज़ख़्म-ए-तबस्सुम छुपा छुपा के मिला!
खफा तो था वो मगर मुझ से मुस्कुरा के मिला!!

मुझ में बसी हुई थी किसी और की महक!
दिल बुझ गया कि रात वो बरहम नहीं मिला!!

Best shayari in hindi 2 lines

मेरे बजूद में काश तू उतर जाए!
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये!!
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए!
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए!!

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है!!
अपने भी लगने लगते हैं पराये!
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है!!

Best shayari in hindi 2 lines

भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है!
जीने को फिर एक सहारा मिला है!!
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी!
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है!!

कोई चाँद से मोहब्बत करता है!
कोई सूरज से मोहब्बत करता है!!
हम उनसे मोहब्बत करते हैं!
जो हमसे मोहब्बत करता है!!

Leave a Comment