225+ Best shayari in hindi 2 lines | बेहतरीन 2 लाइन शायरी ईन हिंदी

Best shayari in hindi 2 lines

प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी है!
ज़िन्दगी में ग़मों का होना भी ज़िन्दगी है!!
यु तो रहती हैं होठो पर मुस्कुराहट!
पर चुपके से किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी हैं!!

हर शाम से तेरा इजहार किया करते है!
हर ख्वाब मे तेरा दिदार किया करते है!!
दिवाने ही तो है हम तेरे!
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते!!

वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही!
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही!!
वो यादें क्या जिसमे तुम नही!
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही!!

Best shayari in hindi 2 lines

ज़िन्दगी बहुत कुछ सिखाती है!
हंसाती है तो कभी रुलाती है!!
जो हर हाल में खुश रहते है!
ज़िन्दगी उनके आगे सिर झुकती है!!

फूलों की खुशबू सिर्फ हवा की दिशा में फैलती है!
लेकिन अच्छे व्यक्ति की अच्छाई, हर दिशा में फैलती हैं!!

हर कहानी में खुद को ढूंढ रहा हूं!
बे लफ्ज़ हो गया हूं अलफाज ढूंढ रहा हूं!!

Best shayari in hindi 2 lines

सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद!
सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद!!
काश कोई हमें भी प्यार करे!
क्योकि हमें बहुत आती है नींद!!

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी!
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी!!
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा!
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी!!

Best shayari in hindi 2 lines

दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो!
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो!!
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को!
तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो!!

सूरज आग उगलता है!
सहना धरती को पड़ता है!!
मोह्हबत निगाहे कराती है!
सहेना दिल को पड़ता है!

Leave a Comment