225+ Best shayari in hindi 2 lines | बेहतरीन 2 लाइन शायरी ईन हिंदी

Best shayari in hindi on love

ये जो भी कुछ दूरियाँ तेरे मेरे दरमियाँ हैं
झूठा नहीं इश्क़ मेरा मेरी कुछ मजबूरिया हैं!!

मोहब्बत के बाद, मोहब्बत करना तो मुमकिन है, लेकिन!
किसी को टूट कर चाहना, वो जिंदगी में एक बार ही होता! है!

कितनी मोहब्बत है तुमसे,
ये कहना नहीं आत,
बस इतना! जानते हैं,
कि आपके बिना हमें रहना नहीं आता!!

Best shayari in hindi 2 lines

एक बात हैं जो उससे कही नहीं !!
जाती और उससे दूरियाँ भी!
सही नहीं जाती!!

कह दूँगा इश्क़ नहीं तुमसे तुम !
यकीन मत कर लेना मै गुस्सा भी!!
शकरूँगा तुमपे तुम प्यार से गले लगा लेना!

एक सवाल हैं कुछ सवालों से मुझे!
कैसे लगता हैं बिन जवाबों के तुम्हे!!

Best shayari in hindi 2 lines

मै लिखता रहूँगा खत तुम्हे !
तुम कही संभालकर रख देना !!
कोई पूछे दास्तान मोहब्बत की !
तो वो सारे पढ़ कर बता देना!!

तुम ना बीती बातों की अब बात मत !
किया करो इसी पल में हैं ज़िन्दगी !!
उसे खुलकर जिया करो!

Best shayari in hindi 2 lines

लहरों की शोर में किनारों पे !
खामोश बैठा रहता हैं मेहबूब !!
मेरा कुछ ना कह के भी बहोत कुछ कहता हैं!

उसे तो सारे ही झूठे लगते थे !
मेरे इरादे मुझे अब भी याद हैं उसके सारे वादे!!

Leave a Comment