225+ Best shayari in hindi 2 lines | बेहतरीन 2 लाइन शायरी ईन हिंदी

Best shayari in hindi love

एक चाँद हैं जो देर रात साथ देता !
रहा सफर में और एक मेहबूबा हैं !!
जो मिलती नहीं दोपहर में!

मंजिल बहोत दूर खड़ी हैं सफर में!
मुश्किलें भी बड़ी हैं मै बुलाता भी !!
हूँ पास उसे पर वो अपने ज़िद पे अड़ी हैं!

आसानी से कोई मिल जाए तो!
वो किस्मत का साथ है, दोस्तों !!
सबकुछ खो कर भी जो ना मिले!
उसे मोहब्बत कहते हैं!!

Best shayari in hindi 2 lines

मैंने एक माला की तरह, तुमको !
अपने आप में पिरोया है, याद !!
रखना टूटे अगर हम तो, बिखर !
तुम भी जाओगे!!

मोहब्बत के बाद, मोहब्बत करना !
तो मुमकिन है, लेकिन किसी को टूट !!
कर चाहना, वो जिंदगी में एक बार ही होता है!

यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि वो !
मेरे है, ये दिल का रिश्ता !!
तो बस यकीन से चलता है!

Best shayari in hindi 2 lines

कितनी मोहब्बत है तुमसे!
ये कहना नहीं आत, बस इतना !!
जानते हैं, कि आपके बिना हमें रहना नहीं आता!!

एक बात हैं जो उससे कही नहीं जाती
और उससे दूरियाँ भी सही नहीं जाती!!

बाहर खुशी हैं फिर दिल में गम क्यूँ हैं
भरी महफ़िल में ये खालीपन क्यूँ हैं!!

मोहब्बत तो करता हैं
पर ना जाने किससे डरता हैं
इकरार! का पता नहीं पर
इनकार भी नहीं करता हैं!!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Instagram sad shayari with images
  2. Best Ladki patane ki shayari in hindi
  3. Best Dard bhari shayari in hindi

Leave a Comment