225+ Best shayari in hindi 2 lines | बेहतरीन 2 लाइन शायरी ईन हिंदी

Best shayari in hindi for love

में तो चिराग हू तेरे आशियाने का!
कभी ना कभी तो बुझ जाऊंगा!!
आज शिकायत है तुझे मेरे उजाले से!
कल अँधेरे में बहुत याद आऊंगा!!

खुशबु तेरी मूज़े महका जाती है!
तेरी हर बात मूज़े बहका जाती है!!
सांस को बहुत देर लगती है आने में!
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !!

आपकी आँखें उची हुई तो दुआ बन गई!
नीची हुई तो हया बन गई!!
जो झुक कर उठी तो खता बन गई!
और उठ कर झुकी तो अदा बन गई!!

Best shayari in hindi 2 lines

इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है!
खामोशियो की आदत हो गयी है!!
न सीकवा रहा न शिकायत किसी से!
अगर है तो एक मोहब्बत!!
जो इन तन्हाइयों से हो गई है!

एक सच्चा दिल सब के पास होता हैं !
फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता हैं !!
इंसान चाहे कितनो भी आम हो!
वो किसी न किसी के लिए जरुर खास होता हैं !!

सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद!
सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद!!
काश कोई हमें भी प्यार करे!
क्योकि हमें बहुत आती है नींद!!

Best shayari in hindi 2 lines

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी!
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी!!
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा!
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी!!

पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं!
वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं!!
वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो!
और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं!!

दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो!
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो!!
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को!
तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करें!!

मोहब्बत यूं ही किसी से हुआ !
नहीं करती, अपना वजूद भूलाना!!
पड़ता है, किसी को अपना बनाने के लिए!

Leave a Comment