रुलाने वाली शायरी दर्द भरी
सितारो को रोशनी की क्या ज़रूरत !!
ये तो खुद को जला लेते हे !!
आशिक़ो को वफ़ा की क्या ज़रूरत !!
वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते है !!
हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है !!
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है !!
कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम !!
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है !!
हमारी गलतियों से कहीं रूठ न जाना !!
हमारी शरारतों को कभी न दिल से लगाना !!
तेरी दोस्ती ही तो है जिंदगी मेरी !!
इस बात को मेरे दोस्त कभी भूल न जाना !!
Rone wali shayari in hindi
देखता रहूं बस ये आंखें तुम्हारी !!
अरमा है तू बने किस्मत हमारी !!
जमाने की खुशियों से क्या लेना हमें है !!
ख्वाहिश यही तू बने मोहब्बत तुम्हारी !!
सदा खुश रहे यही दुआ मांगते हैं !!
खुदा से हमेशा आपकी खुशी मांगते हैं !!
अगर मिले मौका तुझसे कुछ मांगने का !!
तो उम्र भर हम आपकी मोहब्बत मांगते हैं !!
ये सच है कि हम मोहब्बत से डरते हैं !!
क्यूँ कि ये प्यार दिल को बहुत तड़पाता है !!
आँख में आँसू तो हम छुपा सकते हैं !!
दर्द-ए-दिल दुनिया को पता चल जाता है !!
Rone wali shayari in hindi
कहाँ कोई मिला ऐसा जिस पर दिल लुटा देते !!
हर एक ने धोखा दिया किस किस को भुला देते !!
अपने दर्द को अपने दिल ही में दबाये रखा !!
अगर बयां करते तो महफिलों को रुला देते !!
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है !!
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है !!
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू !!
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !!
Rone wali shayari in hindi
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी !!
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी !!
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए !!
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी !!
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है !!
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है !!
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू !!
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है !!
इसे भी पढ़ें :-