199+ Best Rone wali shayari in hindi | रोने वाली शायरी ईन हिंदी

Sad rone wali shayari

मैं मर जाऊ तो मुझे जला देना !!
उससे पहले मेरा दिल को निकाल लेना !!
मुझे परवाह नहीं इस दिल की जल जाने की !!
मुझे परवाह है इस दिल में रहने वाली की !!

आखरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लू !!
लौट के फिर तेरी महफ़िल में नही आऊंगा !!
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर !!
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा !!

प्यार सभी को जीना सिखा देता है !!
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है !!
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार !!
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !!

Rone wali shayari in hindi

मोहब्बत कि ज़ंज़ीर से डर लगता है !!
कुछ अपनी तकलीफ से डर लगता है !!
जो मुझे तुजसे जुदा करते है !!
हाथ कि वो लकीरो से डर लगता है !!

न वो सपना देखो जो टूट जाये !!
न वो हाथ थामो जो छूट जाये !!
मत आने दो किसी को करीब इतना !!
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये !!

रोने से किसी को पाया नहीं जाता !!
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता !!
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए !!
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !!

Rone wali shayari in hindi

तरसते थे वो हमसे मिलने को कभी !!
आज वो मेरी परछाई से कतराते है !!
हम भी वहीँ है दिल भी वहीँ है !!
जाने कैसे यूँ लोग बदल जाते है !!

गुजर रही है खामोशी से ये ज़िन्दगी !!
ना कोई खुशी है ना गम का शोर !!
चाहे सौ साल ही क्यों ना इंतजार करना पड़े !!
अब उसके सिवा इस दिल में ना आएगा कोई और !!

Rone wali shayari in hindi

हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने !!
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने !!
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला !!
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने !!

आप आँखों से दूर दिल के करीब थे !!
हम आपके और आप हमारे नसीब थे !!
न हम मिल सके !! न जुदा हुये !!
रिश्ते हम दोनों के कितने अजीब थे !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Attitude caption in hindi with image
  2. Best Baat Nahi Karne ki Shayari

Leave a Comment