199+ Best Rone wali shayari in hindi | रोने वाली शायरी ईन हिंदी

Aansoo rone wali shayari

हर बात में आंसू बहाया नहीं करते !!
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते !!
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है !!
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते !!

इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है !!
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है !!
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो !!
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है !!

प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं !!
कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं !!
बेरुखी इससे बड़ी और भला क्या होगी !!
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नही !!

Rone wali shayari in hindi

यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम !!
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम !!
जिसको जितना याद करते है !!
उसे भी उतना याद आयें हम !!

मुझे दर्द-ए-इश्क़ का मज़ा मालूम है !!
दर्द-ए-दिल की इन्तहा मालूम है !!
ज़िंदगी भर मुस्कुराने की दुआ मत देना !!
मुझे पल भर मुस्कुराने की सज़ा मालूम है !!

कुछ पल की यह मोहब्बत कैसी !!
हमसे जुदा होने की ये हसरत कैसी !!
अभी तो वादे किये थे प्यार इश्क वफ़ा के !!
तो फिर हमसे दूर होने की ये चाहत कैसी !!

Rone wali shayari in hindi

छिपा कर दर्द अपनी हंसी में !!
मै अंदर से खोखला हो रहा हूं !!
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़ !!
मै आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ !!

हम किसी शख्स से तब तक लड़ते है !!
जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है !!
जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है !!
उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है !!

Rone wali shayari in hindi

उनका भी कभी हम दीदार करते है !!
उनसे भी कभी हम प्यार करते है !!
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी !!
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है !!

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है !!
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक है !!
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी !!
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक है !!

इसे भी पढ़ें :-

  1. Best Jija Sali Shayari in hindi 
  2. Best Breakup shayari in hindi

Leave a Comment