Raksha bandhan shayari
राखी का बंधन प्रेम का बंधन !!
राखी है हजारो खुशियों का बंधन !!
रक्षा का वादा है रक्षाबन्धन !!
दिल से दिल मिल गए !!
राखी के दिन भाई बहन मिल गए !!
हैप्पी रक्षा बंधन 2023 !!
दुनिया की नजरो में भाई !!
चाहे जैसा हो लेकिन !!
बहन की नजर में !!
वो हीरो होता है !!
Raksha bandhan shayari in hindi
चंदन का टीका रेशम का घागा !!
सावन की सुगंध बारिश की फुहार !!
भाई की उम्मीद बहन का प्यार !!
मुबारक हो आपको !!
रक्षा -बंधन का त्योहार !!
राखी का त्यौहार है !!
खुशियों की बहार है !!
भाई-बहन का प्यार है !!
मुबारक हो आपको !!
रक्षाबंधन का त्यौहार !!
रेशम की डोर है !!
भाई बहन का पवित्र बंधन है !!
हैप्पी रक्षाबंधन !!
Raksha bandhan shayari in hindi
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार !!
मानते है भाई बहन देते है !!
एक दुसरे को प्यार और उपहार !!
हैप्पी रक्षाबंधन !!
बहन ने भाई को बांधा है प्यार !!
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के !!
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे !!
Raksha bandhan shayari in hindi
सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है !!
मुझे उससे कुछ कहना है !!
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है !!
रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार सीमा पर बैठा हुआ है भाई !!
भेजा हुआ है तार भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार !!
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ !!
Raksha bandhan shayari in hindi
सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया !!
लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता !!
हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया !!
इसे भी पढ़ें : –
Note : –दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा Raksha bandhan shayari in hindi वाला पोस्ट काफी पसंद आया होगा, यदि आपको Raksha bandhan shayari in hindi वाला पोस्ट पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके ज़रूर बातएं साथ ही इसे सोशल मीडिया facebook, instagram & whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर शेयर करे।