Raksha bandhan wishes in hindi
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये !!
अनमोल है बहन !!
सदा स्नेह लुटाइये !!
साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार !!
मानते है भाई बहन देते है !!
एक दुसरे को प्यार और उपहार !!
प्रेम की डाली मुंह पर लाली !!
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई !!
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली !!
Raksha bandhan shayari in hindi
मेरी प्यारी बहना तुम जल्दी घर आना !!
और मेरे लिया सुन्दर सी राखी लाना !!
हैप्पी राखी !!
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है !!
हर तरफ खुशियों की बौछार है !!
और बंधा एक रेशम की डोरी में !!
भाई-बहन का प्यार है !!
राखी का त्यौहार है !!
राखी बंधवाने को भाई तैयार है !!
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो !!
बहना बोली “कलाई पीछे करो पहले उपहार दो”
Raksha bandhan shayari in hindi
आसमां से उतरी तू राजकुमारी है !!
मम्मी पापा की लाडली है तू !!
मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना !!
दुनिया की नजरो में भाई !!
चाहे जैसा हो लेकिन !!
बहन की नजर में !!
वो हीरो होता है !!
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है !!
हर तरफ खुशियों की बौछार है !!
और बंधा एक रेशम की डोरी में !!
भाई-बहन का प्यार है !!
आसमान नीला है !!
राखी का दिन खिला है !!
बहन को भाई मिला !!
सब का मुख खिला-खिला है !!
इसे भी पढ़ें : –