हैलो नमस्कार दोस्तों, आप लोगो को रक्षा बंधन इस पवित्र त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाएँ। दोस्तों आज हम लेके आये हैं आप लोगो के लिए बेहतरीन रक्षाबंधन पर शायरी । रक्षा बंधन भाई और बहन का एक पवित्र त्यौहार है । यह ऐसा त्यौहार है जहाँ हर भाई बहन अपने सभी लड़ाई- झगडो को भूला कर इस त्यौहार को बड़े प्रेम से मानते है।
हमारे यहाँ हर पर्व-त्यौहार को बडे ही धूम-धाम से मनाया जाता है, और हमारे यहाँ हर त्यौहार की शुभकामनाएँ हम अपनों से और अपने परिजनों से आशीर्वाद के रूप में लेते और देते भी हैं । इसीलिए इस खास त्यौहार को और भी खास बनाने के लिए हम लेकर आए है आपके लिए रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर रक्षाबंधन से जुडी कुछ बेहतरीन शायरी।
यदि आप लोग इस वेबसाइट पर पहली बार आए हैं, तो आप हमारे सोशल मीडिया पेज को अवश्य फॉलो कर लीजिए, ऐसे ही उपयोगी जानकारी हम आप लोगों के बीच लाते रहते हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लग रहा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Raksha bandhan shayari in hindi
बहनो को भाईयों का साथ मुबारक हो !!
भाईयों की कलाईयो को बहनो का प्यार मुबारक हो !!
रहे ये सुख हमेशा आपकी ज़िंदगी !!
में आप सब को राखी का पावन पवित्र त्यौहार मुबारक हो !!
हैप्पी राखी !!
सूरज की तरह चमकते रहो ,फूलों की तरह महकते रहो !!
यही दुआ है इस भाई की आज !! की तुम सदा खुश रहो !!
भाई की तरफ से एक बहन को !!
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं !!
सब से अलग भैया है मेरा !!
सब से प्यारा भैया है मेरा !!
कौन कहता है खुशिया ही सब होती है जहाँ में !!
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल भैया है मेरा !!
हैप्पी रक्षा बंधन भैया !!
Raksha bandhan shayari in hindi
अब हर भाई के हाथ पे होगा !!
रंग-बिरंगे रेशम का तार !!
भाई बहन का प्यार बढ़ाने !!
आया राखी का त्यौहार !!
हैप्पी राखी !!
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना !!
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना !!
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना !!
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना !!
राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह !!
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार राखी पर दो यही अशीष !!
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार !!
रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!
Raksha bandhan shayari in hindi
रिश्ता है जन्मों का हमारा !!
भरोसे का और प्यार भरा !!
चलो !! इसे बांधे भैया !!
राखी के अटूट बंधन में !!
हैप्पी रक्षा बंधन भैया !!
ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते होते है बड़े प्यारे !!
जैसे हमारा रिश्ता है भाई !!
तेरी खुशियों में मेरी ख़ुशी है !!
और तेरे होने से ही मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ समाई !!
हैप्पी रक्षा बंधन !!
फूलों का तारों का सबका कहना है !!
एक हजारों में मेरी बहना है !!
सारी उमर हमें संग रहना है !!
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन !!
रक्षाबंधन की शुभकामनायें !!
सावन की रिमझिम फुहार है !!
रक्षाबंधन का त्योहार है !!
भाई बहन की मीठी सी तकरार है !!
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्योहार है !!
इसे भी पढ़ें : –
FOLLOW ME ON FACEBOOK PAGE : –Sunil Kumar Official