Rahat indori best shayari
दिल उदास हो तो बात कर लेना !!
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना !!
हम रहते हैं आपके दिल में !!
वक्त मिले तो तलाश कर लेना !!
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी !!
मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी !!
आशिक मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं !!
शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी !!
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा !!
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा !!
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा !!
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा !!
Rahat Indori shayari in hindi
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है !!
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है !!
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे !!
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का हैं !!
जब तलक तेरा सहारा है मुझे !!
गहरा पानी भी किनारा है मुझे !!
ना भी चमके तो कोई बात नही !!
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे !!
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से !!
उजाले में सवेरा हो जाऊं !!
बस जाओ मुझ में रूह बन !!
कर में सुनहरा हो जाऊं !!
Rahat Indori shayari in hindi
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है !!
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है !!
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी !!
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है !!
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी !!
दिन रात इसी पर हम मरते रहें !!
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी !!
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें !!
Rahat Indori shayari in hindi
दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे !!
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे !!
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल प !!
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे !!
एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए !!
एक शुक्रिया जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए !!
कर्जदार रहेंगे हम जन्मों जन्म !!
एक शुक्रिया प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए !!