525+ Best Rahat Indori shayari in hindi | बेस्ट राहत इंदौरी शायरी ईन हिंदी

Rahat indori shayari lyrics

काश मैं पानी होता और तू प्यास होती !!
न मैं खफा होता और न तू उदास होती !!
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते !!
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती !!

मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना !!
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना !!
नजर न आऊं हकीकत में अगर !!
मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना !!

एक सपने की तरह सजा कर रखूं !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं !!
मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना !!
जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं !!

Rahat Indori shayari in hindi

हो जाऊं तुमसे दूर फिर मोहब्बत किससे करूं !!
तुम हो जाओ नाराज़ फिर शिकायत किससे करूं !!
इस दिल में कुछ भी नही तुम्हारी चाहतों के सिवा !!
अगर तुम्हे भी भुला दूं तो फिर प्यार किससे करूं !!

मेरे दिल का दर्द भी तुम ही हो !!
और दवा भी तुम ही हो !!
और चाहत भी तुम ही हो !!
और चाहत की राहत भी तुम ही हो !!

कुछ दौलत पे नाज करते हैं !!
तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं !!
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है !!
इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं !!

Rahat Indori shayari in hindi

ना दुआ मांगी ना कोई गुज़ारिश की !!
ना कोई फ़रियाद ना कोई नुमाइश की !!
जब भी झुका सर खुदा के आगे !!
हमने ऐ जान बस आपकी खुशी की ख्वाहिश की !?

दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे !!
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे !!
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर !!
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे !!

Rahat Indori shayari in hindi

ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो !!
ये ख्वाब हैं तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो !!
हम नही जानते हमें बस इतना बता दो !!
हम जान हैं तुम्हारी या हमारी जान तुम हो !!

आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी !!
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी !!
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा !!
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी !!

Leave a Comment