525+ Best Rahat Indori shayari in hindi | बेस्ट राहत इंदौरी शायरी ईन हिंदी

Rahat indori shayari in urdu

तूफानो से आंख मिलाओ !!
सैलाब पर वार करो !!
मल्लिकाओ का चक्कर !!
छोड़ो तैर के दरिया पार करो !!

ये सहारा जो नहीं हो तो परेशां हो जाएं !!
मुश्किलें जान ही ले लें अगर आसां हो जाएं !!
ये जो कुछ लोग फरिश्तों से बने फिरते हैं !!
मेरे हत्थे कभी चढ़ जाएं तो इन्सां हो जाएं !!

तेरी हर बात मोहब्बत मे गवरा करके !!
दिल के बाजार मे बैठे है ख़सारा करके !!
मुन्तज़िर हूँ के सितारों की ज़रा आँख लगे !!
चाँद को छत पे बुला लूँगा इशारा करके !!

Rahat Indori shayari in hindi

सूरज सितारे चाँद मेरे साथ में रहे !!
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे !!
शाखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं हम !!
आंधी से कोई कह दे की औकात में रहे !!

अफवाह थी की मेरी तबियत ख़राब हैं !!
लोगो ने पूछ पूछ के बीमार कर दिया !!
कश्ती तेरा नसीब चमकदार कर दिया !!
इस पार के थपेड़ों ने उस पार कर दिया !!

सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे !!
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे !!
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल !!
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे !!

Rahat Indori shayari in hindi

मैं आखिर कौन सा मौसम !!
तुम्हारे नाम कर देता !!
यहां हर एक मौसम को !!
गुज़र जाने कि जल्दी थी !!

सरहदों पर तनाव है क्या !!
ज़रा पता करो चुनाव है क्या !!
शहरों में तो बारुदो का मौसम है !!
गांव चलो अमरूदों का मौसम है !!

Rahat Indori shayari in hindi

दोस्ती जब किसी से की जाये !!
दुश्मनों की भी राय ली जाए !!
बोतलें खोल के तो पि बरसों !!
आज दिल खोल के पि जाए !!

अजनबी ख़्वाहिशें सीने में दबा भी न सकूँ !!
ऐसे ज़िद्दी हैं परिंदे कि उड़ा भी न सकूँ !!
फूँक डालूँगा किसी रोज़ मैं दिल की दुनिया !!
ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ !!

Leave a Comment