525+ Best Rahat Indori shayari in hindi | बेस्ट राहत इंदौरी शायरी ईन हिंदी

Rahat indori shayari in english

जागने की भी जगाने की भी आदत हो जाए !!
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए !!
दूर हम कितने दिन से हैं ये कभी गौर किया !!
फिर न कहना जो अमानत में खयानत हो जाए !!

बुलाती है मगर जाने का नहीं !!
ये दुनिया है इधर जाने का नहीं !!
मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर !!
मगर हद से गुज़र जाने का नहीं !!

याद रखना सपने तुम्हारे है तो !!
पूरा तुम ही करोगे !!
ना ही हालत तुम्हारे हिसाब से !!
होंगे और न ही लोग !!

Rahat Indori shayari in hindi

छू गया जब कभी ख़याल तेरा !!
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा !!
कल तेरा जिक्र छिड़ गया था घर में !!
और घर देर तक महकता रहा !!

फूलो की दुकाने खोलो !!
खुशबू का व्यापार करो !!
इश्क़ करना खता है तो ये खता !!
एक बार नहीं सौ बार करो !!

क्या बात है बड़े !!
चुप चाप से बैठे हो !!
कोई बात दिल पे लगी है !!
या दिल कहीं लगा बैठे हो !!

Rahat Indori shayari in hindi

चेहरों के लिए आईने कुर्बान किये हैं !!
इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये हैं !!
महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश !!
जिस शख्स पर मैंने बड़े एहसान किये है !!

तेरे लबों पर एक इबादत है !!
तेरी नजरो में एक राहत है !!
तेरे रूठने पर रियासत है !!
तुझे चाहना एक सियासत है !!

Rahat Indori shayari in hindi

दिखावे के शहरो में !!
हम खुशियो के नवाब है !!
बस हाल मत पूछना !!
जनाब क्योकि अभी !!
वक्त थोड़ा खराब है !!

मोहब्बत के शहर मे जीने !!
का अलग ही मजा है लोग !!
रुलाना नही छोड़ते और !!
हम हंसना नही छोड़ते !!

Leave a Comment