Rahat indori best lines
अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे !!
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे !!
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे !!
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे !!
बन के इक हादसा बाज़ार में आ जाएगा !!
जो नहीं होगा वो अखबार में आ जाएगा !!
चोर उचक्कों की करो कद्र, की मालूम नहीं !!
कौन, कब, कौन सी सरकार में आ जाएगा !!
फैसला जो कुछ भी हो !!
हमें मंजूर होना चाहिए !!
जंग हो या इश्क हो !!
भरपूर होना चाहिए !!
भूलना भी हैं !!
जरुरी याद रखने के लिए !!
पास रहना है !!
तो थोडा दूर होना चाहिए !!
Rahat Indori shayari in hindi
चेहरों के लिए आईने कुर्बान किये हैं !!
इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये हैं !!
महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश !!
जिस शख्स पर मैंने बड़े एहसान किये है !!
जुबा तो खोल नज़र तो मिला जवाब तो दे !!
में कितनी बार लुटा हु मुझे हिसाब तो दे !!
तेरे बदन की लिखावट में हैं उतार चढाव !!
में तुझको कैसे पढूंगा मुझे किताब तो दे !!
लोग हर मोड़ पे रुक रुक के संभलते क्यों हैं !!
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यों हैं !!
मोड़ होता हैं जवानी का संभलने के लिए !!
और सब लोग यही आके फिसलते क्यों हैं !!
Rahat Indori shayari in hindi
मुझसे पहले वो किसी और की थी !!
मगर कुछ शायराना चाहिये था !!
चलो माना ये छोटी बात है !!
पर तुम्हें सब कुछ बताना चाहिये था !!
यहां दरिया पे पाबंदी नहीं है !!
मगर पहरे लबों पे लग रहे हैं !!
सरहदों पर तनाव है क्या !!
जरा पता तो करो चुनाव हैं क्या !!
Rahat Indori shayari in hindi
मेरी ख्वाहिश है कि आंगन में न दीवार उठे !!
मेरे भाई मेरे हिस्से की जमीं तू रख ले !!
कभी दिमाग कभी दिल कभी नजर में रहो !!
ये सब तुम्हारे घर हैं किसी भी घर में रहो !!
अभी गनीमत है सब्र मेरा !!
अभी लबालब भरा नहीं हूं !!
वो मुझको मुर्दा समझ रहा है !!
उसे कहो मैं मरा नहीं हूं !!
वो कह रहा है कि कुछ दिनों में !!
मिटा के रख दूंगा नस्ल तेरी !!
है उसकी आदत डरा रहा है !!
है मेरी फितरत डरा नहीं हूं !!